FIITJEE के मालिक डीके गोयल पर गिरी ED की गाज, कई ठिकानों पर छापेमारी जारी

फिटजी कोचिंग संस्थान के बंद होने के बाद नोएडा पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की। फिटजी के संचालकों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद सख्त कदम उठाते हुए संस्थान से संबंधित बैंक खातों को सीज किया गया था। थाना सेक्टर 58 में फिटजी के मालिक दिनेश गोयल व संस्थान के अन्य संचालकों पर क्लास बंद होने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया था।
प्रवर्तन निदेशालय ने फिटजी के 10 ठिकानों पर गुरुवार की सुबह छापेमारी की है। ईडी की यह कार्रवाई फिटजी के मालिक डीके गोयल के दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के ठिकानों पर हुई है। इस कार्रवाई से पहले फरवरी 2025 में नोएडा पुलिस ने फिटजी से जुड़े कई खातों को सील कर चुकी है। गोयल से जुड़े खातों में 11 करोड़ 11 लख रुपए सीज किए गए थे।
गौरतलब है कि फिटजी के कई सेंटर बंद हो गए थे जिससे 12000 छात्रों का भविष्य अंधकार में समा गया था। इस फैसले के कारण फिटजी के मालिकों को 12 करोड रुपए का फायदा पहुंचा था।
फिटजी के खातों में मिले थे 11 करोड रुपए
फिटजी कोचिंग संस्थान के बंद होने के बाद नोएडा पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की। फिटजी के संचालकों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद सख्त कदम उठाते हुए संस्थान से संबंधित बैंक खातों को सीज किया गया था। बता दें कि नोएडा थाना सेक्टर 58 में फिटजी के मालिक दिनेश गोयल व संस्थान के अन्य संचालकों पर क्लास बंद होने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने दिनेश गोयल के अलावा आठ अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश, विश्वासघात के आरोप लगाए थे।
बता दें कि फिटजी इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले पूरे देश में काफी मशहूर और भरोसेमंद संस्थान रहा है। फरवरी महीने में इसके कई सेंटर बंद हो गए थे। इसके बाद कुछ समय से कर्मचारियों को वेतन का भुगतान भी नहीं किया गया है। इस कदम के बाद से ही इस कोचिंग संस्थान की स्थिरता व अस्तित्व पर कई सवाल उठे थे। लोगों का संस्थान से भरोसा टूट चुका है।
अन्य न्यूज़