अरुणाचल प्रदेश में बार-बार हिली धरती, कुछ मिनटों में महसूस हुए भूकंप के कई झटके

earthquake-of-5-5-magnitude-hit-arunachal-pradesh-again
[email protected] । Jul 20 2019 12:37PM

मौसम विभाग ने बताया कि यह भूकंप सुबह चार बजकर 24 मिनट पर 10 किलोमीटर की गहराई में आया और इसका केंद्र अरुणाचल प्रदेश में पूर्वी कामेंग जिले में था।

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में शनिवार को 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। इससे एक दिन पहले ही राज्य में कुछ ही मिनट के अंतराल पर एक के बाद एक तीन बार भूकंप आया। मौसम विभाग ने बताया कि यह भूकंप सुबह चार बजकर 24 मिनट पर 10 किलोमीटर की गहराई में आया और इसका केंद्र अरुणाचल प्रदेश में पूर्वी कामेंग जिले में था। पुलिस ने कहा कि कुछ सेकेंड के लिए महसूस हुए इस भूकंप के चलते अब तक संपत्ति को किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: बाली में महसूस हुए भूकंप के झटके, मकानों और मंदिरों को नुकसान

अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार को 5.6, 3.8 और 4.9 तीव्रता के तीन भूकंप आए और इसके झटके ईटानगर, गुवाहाटी और असम के अन्य हिस्सों तथा नगालैंड के दीमापुर में महसूस किए गए। मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक दो भूकंपों का केंद्र अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी सियांग जिले में था जबकि तीसरे का केंद्र कुरुंग कुमे जिले में था। भूकंप विज्ञानियों के अनुसार पूर्वोत्तर के इस क्षेत्र में भूकंप की आशंका ज्यादा रहती है।

इसे भी देखें:

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़