अरुणाचल के बाद अब महाराष्ट्र के पालघर में आया भूकंप, 3.5 आंकी गई तीव्रता
अधिकारियों ने बताया कि पालघर जिले के कई हिस्सों विशेषकर दहानु इलाके में पिछले साल नवंबर से इस तरह का भूकंप आ रहा है।
पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में शनिवार सुबह में भूकंप के झटके महसूस किये गये जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि भूकंप के कारण किसी के हताहत या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि भूकंप का झटका सुबह करीब 9 बजकर 17 मिनट महसूस किया गया। भूकंप के कारण किसी तरह की दुर्घटना की खबर नहीं है। हालांकि, लोग डर से घरों से बाहर निकल आए।
इसे भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश में बार-बार हिली धरती, कुछ मिनटों में महसूस हुए भूकंप के कई झटके
कदम ने बताया कि पिछली बार 10 जुलाई को पालघर जिले में भूकंप आया था। उसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.6 थी। अधिकारियों ने बताया कि पालघर जिले के कई हिस्सों विशेषकर दहानु इलाके में पिछले साल नवंबर से इस तरह का भूकंप आ रहा है। उनमें से अधिकांश दधनवादी गांव के आसपास केन्द्रित रहे हैं। इस साल अप्रैल और मई में भी जिले में कम से कम छह बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।
अन्य न्यूज़