पूर्वांचल की अनदेखी करती थीं पिछली सरकारें, अमित शाह बोले- हमारी सरकार ने बनाया शिक्षा का हब
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि हम उत्तर प्रदेश को माफियाओं और बाहुबलियों से मुक्त करेंगे। आप पांच साल के बाद मैं यहां आया हूं, पांच साल में योगी जी ने उत्तर प्रदेश से माफियाओं और बाहुबलियों को चुन-चुनकर समाप्त करने का काम किया है।
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ चला है। ऐसे में तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता अमित शाह ने विपक्षियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने गुरुवार को कहा कि उन्होंने (विपक्ष) पूर्वांचल की उपेक्षा की, हमारी सरकार ने इसे शिक्षा केंद्र बनाया। हमने क्षेत्र में 12 नए मेडिकल कॉलेज बनाने के साथ-साथ आजमगढ़, बलिया और गोरखपुर में विश्वविद्यालय बनाए।
इसे भी पढ़ें: मोदी बोले- घोर परिवारवादियों ने पूर्वांचल को अपने हाल पर छोड़ दिया था, आज इसकी गूंज लखनऊ से लेकर दिल्ली तक है
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मैं एक मार्च 2017 को लालगंज आया था और आज तीन मार्च फिर ये यहां आया हूं। पांच साल पहले मैंने कहा था कि एक बार भाजपा की सरकार बना दो, हम उत्तर प्रदेश को माफियाओं से मुक्त कर देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि हम उत्तर प्रदेश को माफियाओं और बाहुबलियों से मुक्त करेंगे। आप पांच साल के बाद मैं यहां आया हूं, पांच साल में योगी जी ने उत्तर प्रदेश से माफियाओं और बाहुबलियों को चुन-चुनकर समाप्त करने का काम किया है।
समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश सरकार में आजमगढ़ में खुली जीप में ए-47 लेकर गुंडे, माफिया घूमते थे। आजमगढ़ से जाकर अहमदाबाद में बम धमाके करते थे। आज किसी की हिम्मत नहीं है दंगे करने की। उन्होंने कहा कि एक जमाने में उत्तर प्रदेश में कट्टे बनते थे, छर्रे बनते थे। पहले कट्टे और छर्रे बनाने वाला उत्तर प्रदेश आज मिसाइल और गोल बनाता है जिससे पाकिस्तान भी डरता है।
पूर्वांचल की अनदेखी करती थीं सरकारें
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमेशा पहले की सरकारें पूर्वांचल की अनदेखी करते थीं, हमने पूर्वांचल को शिक्षा का हब बनाने का काम किया है। आजमगढ़, बलिया, गोरखपुर में नई यूनिवर्सिटी बनाई और लगभग 12 नए मेडिकल कॉलेज पूर्वांचल में बनाने का काम भाजपा की सरकार ने किया है।
इसे भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ के जीत के दावे को सपा उम्मीदवार मे किया खारिज, बोलीं- अपनी ही सीट हार रहे हैं 'बाबा'
उन्होंने कहा कि जब धारा 370 हटाई जा रहा था तब ये अखिलेश बाबू कहते थे कि धारा 370 मत हटाइए वर्ना देश में खून की नदियां बहेंगी। अरे! अखिलेश बाबू खून की नदियां तो छोड़ो किसी की कंकड़ मारने की हिम्मत भी नहीं हुई।
अन्य न्यूज़