नर्मदा परिक्रमा के दौरान शिवराज सरकार के मंत्री बोले, पहले मैं किसान हूँ, बाद में राजनेता
दिनेश शुक्ल । Feb 8 2021 10:16AM
कृषि मंत्री पटेल ने खम्बात की खाड़ी में समुद्र और नर्मदा मैया के अद्भुत संगम स्थल के दर्शन कर माँ नर्मदा से प्रार्थना की कि देश और प्रदेश खुशहाल और आर्थिक रूप से सशक्त बने। कृषि मंत्री गुजरात के मीठी तलाई, भरूच, पालेज होते हुए बद्रिकाश्रम पहुँचे।
भोपाल। मध्य प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल नर्मदा परिक्रमा पर निकले हैं। इस दौरान वे किसानों से भी चर्चा कर रहे हैं। रविवार सुबह वह विमलेश्वर गुजरात से परिक्रमा के अगले पड़ाव अलीराजपुर के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने आपने रस्ते में पड़ने वाले गांवों के किसानों से चर्चा भी की। मंत्री कलम पटेल ने किसान आंदोलनकारियों की सदबुद्धि के लिए माँ नर्मदा से प्रार्थना भी की।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में आज से पुलिस, प्रशासन और निकाय अधिकारीयों-कर्मचारीयों का होगा कोरोना टीकाकरण
कृषि मंत्री पटेल ने खम्बात की खाड़ी में समुद्र और नर्मदा मैया के अद्भुत संगम स्थल के दर्शन कर माँ नर्मदा से प्रार्थना की कि देश और प्रदेश खुशहाल और आर्थिक रूप से सशक्त बने। कृषि मंत्री गुजरात के मीठी तलाई, भरूच, पालेज होते हुए बद्रिकाश्रम पहुँचे। परिक्रमा के दौरान पटेल ने मार्ग में आने वाले गाँवों के किसानों से चर्चा भी की। उन्हें बताया कि किस प्रकार से नए कृषि कानून किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए जरूरी है।
इसे भी पढ़ें: ऑल इंडिया एसबीआई इंटर सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट-2021 भोपाल में शुरू, 16 टीमें ले रही भाग
उन्होंने गुजरात में ग्रामीणों को मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार द्वारा किसानों को लाभान्वित करने लिए जा रहे निर्णयों के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में इस वर्ष गेहूँ के साथ में चना, मसूर और सरसों का उपार्जन भी 15 मार्च से किया जाएगा, जिससे किसानों को प्रति क्विंटल 1000 से लेकर 2000 तक का लाभ होगा। वही मंत्री पटेल ने उत्तराखंड के चमोली में हुए हादसे पर गहन दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दुःखद हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि दी। पटेल ने भगवान महादेव और नर्मदा मैया से हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर के टूटने से रैणी गांव के पास स्थित ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट का बांध टूटने का दिल दहला देने वाले हादसे का समाचार प्राप्त हुआ।
— Kamal Patel (@KamalPatelBJP) February 7, 2021
ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।#Uttarakhand #Chamoli pic.twitter.com/Glc5JGQDFN
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़