सहारनपुर में अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा के दौरान बवाल
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में गुरुवार को अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा निकालने के मुद्दे पर दो पक्षों में पथराव हुआ जिसमें सांसद और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत कई लोग घायल हो गये।
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में गुरुवार को अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा निकालने के मुद्दे पर दो पक्षों में पथराव हुआ जिसमें सांसद और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत कई लोग घायल हो गये। पुलिस के अनुसार थाना जनकपुरी के अंतर्गत सड़क दूधली में अंबेडकर जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी, उसी दौरान एक समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया और शोभायात्रा पर पथराव शुरू हो गया। जवाब में दूसरे पक्ष ने भी पथराव किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने बताया कि इस शोभायात्रा की इजाजत नहीं थी लेकिन उसे निकालने का प्रयास किया गया जिस दौरान एक समूह ने पथराव शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि वह खुद भी इसमें चोटिल हो गये हैं। एसएसपी ने यह भी बताया कि हालात अब नियंत्रण में हैं। मौके पर सांसद राघव लखनपाल भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और वह और कुछ भाजपा कार्यकर्ता भी चोटिल हो गये। देर रात में सांसद लखनपाल और उनके समर्थकों ने शोभायात्रा निकाले जाने की मांग करते हुए धरना दिया।
अन्य न्यूज़