Dunzo ने लागत कम करने के लिए गूगल को छोड़कर ज़ोहो कार्यस्थल में ली कर्मचारियों के लिए जगह
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 20 2023 12:59PM
कंपनी के ऑडिटर डेलॉयट ने शेयर बाजार को हाल ही में दी जानकारी में वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का शुद्ध घाटा बढ़कर 1,802 करोड़ रुपये होने के बाद उस पर संदेह व्यक्त किया था। यह घाटा पिछले वर्ष की तुलना में 288 प्रतिशत अधिक है।
संकटग्रस्त वाणिज्य स्टार्टअप डंज़ो ने लागत को कम से कम एक तिहाई घटाने के लिए अपने सभी कर्मचारियों को गूगल से ज़ोहो के कार्यस्थाल में स्थानांतरित कर दिया है। उद्यम योजना के तहत गूगल कार्यस्थल की कीमत हर महीने प्रति उपयोगकर्ता करीब 1,600 रुपये है, जबकि ज़ोहो इसी तरह की पेशकश के लिए प्रति उपयोगकर्ता 489 रुपये लेता है।
डंज़ो के एक प्रवक्ता ने इस मामले पर कहा, ‘‘ यह नियमित व्यावसायिक निर्णय है। पहले कुछ दिनों में कुछ दिक्कतें थीं, लेकिन अब उन सभी को दूर कर लिया गया है।’’ कंपनी के ऑडिटर डेलॉयट ने शेयर बाजार को हाल ही में दी जानकारी में वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का शुद्ध घाटा बढ़कर 1,802 करोड़ रुपये होने के बाद उस पर संदेह व्यक्त किया था। यह घाटा पिछले वर्ष की तुलना में 288 प्रतिशत अधिक है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़