बदलते मौसम के चलते राजधानी के अस्पतालों में बढ़ रहे है मरीज
तीसरी लहर के बीच गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगाने का काम शुक्रवार से शुरु किया जाएगा। जिसके लिए अस्पताल में शुक्रवार से टीकाकरण की पूरी व्यवस्था की जा रही है।
भोपाल। राजधानी भोपाल में बारिश नहीं होने का असर अब मरीजों की सेहत पर पड़ रहा है। इसकी वजह से शहर के जिला अस्पतलों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। भोपाल के जेपी अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की लंबी कतार देखने को मिल रही है। जहां ज्यादातर उल्टी, दस्त और सर्दी खांसी के मरीज पहुंचे है। जानकारी के मुताबिक पिछले हफ्ते की तुलना में 20 प्रतिशत मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।
आपको बता दें कि जेपी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से मरीजों की संख्या बढ़ी है। इस मौसम में बदलाव की वजह से उल्टी, दस्त, सर्दी, खांसी, आंखो में जलन और खुजली के मरीज बढ़ रहें हैं। हालांकि इनमें कोरोना के मरीज नहीं निकल रहे।
वहीं कोरोना की तीसरी लहर के बीच गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगाने का काम शुक्रवार से शुरु किया जाएगा। जिसके लिए अस्पताल में शुक्रवार से टीकाकरण की पूरी व्यवस्था की जा रही है। महिलाओं को कोवैक्सीन की दोनों डोज 28 दिन के भीतर लगाई जाएगी।
अन्य न्यूज़