डीयू ने चार सितंबर को होने वाले मेरे व्याख्यान को रद्द किया : राजद सांसद मनोज झा

 Manoj Jha
ANI

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मनोज झा ने बुधवार को आरोप लगाया कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने चार सितंबर को होने वाले उनके व्याख्यान को रद्द कर दिया है। उन्होंने इस प्रकरण की जांच कराने की भी मांग की।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मनोज झा ने बुधवार को आरोप लगाया कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने चार सितंबर को होने वाले उनके व्याख्यान को रद्द कर दिया है। उन्होंने इस प्रकरण की जांच कराने की भी मांग की। दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर झा ने कहा कि उन्हें विश्वविद्यालय के ‘सेंटर फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट इन हायर एजुकेशन’ ने ‘पॉलिटिकल सोशल वर्क : न्यू ऑपरच्युनिटी फॉर प्रैक्टिस’ विषय पर व्याख्यान देने के लिए 18 अगस्त को आमंत्रित किया था। उन्होंने कहा कि लेकिन बुधवार को विश्वविद्यालय ने ई-मेल भेजकर सूचित किया कि उनके व्याख्यान को ‘अपरिहार्य परिस्थितियों’ की वजह से रद्द कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश : ‘आप’ नेता केजरीवाल और मान 20 अगस्त को रीवा में रैली को संबोधित करेंगे

झा ने कहा, ‘‘यह मेरा विश्वविद्यालय है। मैं यहां पढ़ाता हूं। मैंने यहीं से पढ़ाई की और यहां पढ़ाता हूं। मैं संसद में, सड़क पर बोल सकता हूं, अखबारों में लिख सकता हूं लेकिन अपने ही विश्वविद्यालय में संबोधित नहीं कर सकता जहां पर पढ़ाता हूं। क्या डर है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं सरकार से मांग करता हूं कि सेंटर फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट फॉर हायर एजुकेशन के इस कदम की जांच की जाए।

इसे भी पढ़ें: जेबीआईसी भारत में निवेश अवसरों के लिए सहयोग बढ़ाएः सीतारमण

क्या कारण है कि मैं व्याख्यान नहीं दे सकता? क्या मुझे अधिकार नहीं है?’’ राज्यसभा में राजद की ओर से दमदार तरीके से अपनी बात रखने वाले झा ने कहा कि वह इस संबंध में प्रधानमंत्री और शिक्षा मंत्री को पत्र लिखेंगे। इस मुद्दे पर दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़