फरीदाबाद में घरेलू सहायक नकदी और आभूषण लूटकर फरार

jewelery
प्रतिरूप फोटो
creative common

पुलिस ने बताया कि मामला शनिवार सुबह तब प्रकाश में आया जब पीड़ित के बेटे ने अपने माता-पिता वीरेंद्र प्रसाद और बीना शर्मा को फोन किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया।

हरियाणा के फरीदाबाद में एक घरेलू सहायक ने अपने नियोक्ता के भोजन में जहरीला पदार्थ मिलाकर उन्हें बेहोश कर दिया और इसके बाद नकदी और आभूषण लूटकर फरार हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि उसके नियोक्ता एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश और उनकी पत्नी हैं।

पुलिस ने बताया कि दंपती को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि मामला शनिवार सुबह तब प्रकाश में आया जब पीड़ित के बेटे ने अपने माता-पिता वीरेंद्र प्रसाद और बीना शर्मा को फोन किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया।

उसने बताया कि इसके बाद उनके बेटे ने पड़ोस में रहने वाले एक चिकित्सक को अपने माता-पिता के पास भेजा तो दोनों बेहोश पड़े मिले। एनआईटी, फरीदाबाद पुलिस थाने के एसएचओ अनूप सिंह ने बताया, आरोपी घरेलू सहायक राजू थापा को पकड़ने के लिए तीन विशेष टीम गठित की गई हैं। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़