उत्तर प्रदेश : डॉक्टरों ने ब्लैक फंगस से संक्रमित नवाजत बच्ची का सफल ऑपरेशन किया

black fungus
प्रतिरूप फोटो

उत्तर प्रदेश में आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने ब्लैक फंगससे संक्रमित नवजात बच्ची का सफल ऑपरेशन किया।

आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने ब्लैक फंगस से संक्रमित नवजात बच्ची का सफल ऑपरेशन किया। ईएनटी (कान, नाक, गला) विभाग के प्रमुख डॉक्टर अखिलेश प्रताप सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि 14 दिन की बच्ची को शनिवार शाम को भर्ती किया गया था, जिसके गाल पर काला निशान और छाला था। उन्होंने कहा कि सोमवार को बच्ची का ऑपरेशन कर ब्लैक फंगस संक्रमण को हटाया गया।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री की टीकाकरण घोषणा पर बोली ममता बनर्जी, देरी के कारण बहुतों को जिंदगी गंवानी पड़ी

सिंह ने कहा कि जब बच्ची को एसएनएमसी में भर्ती कराया गया, तब वह गुर्दे और दिल की बीमारी से भी पीड़ित थी और उसका वजन भी कम था। हालांकि, बच्ची में कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं थे। उन्होंने कहा कि बच्ची अब खतरे से बाहर है और उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। बच्ची की लगातार निगरानी की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़