बंगाल में चिकित्सकों का आंदोलन: आईएमए ने ममता को लिखा पत्र; कहा: सुरक्षा जरूरी चीज

Mamata banerje
ANI

आईएमए ने कहा, ‘‘शांतिपूर्ण माहौल और सुरक्षा कोई विलासिता नहीं है। यह एक जरूरी चीज है। हम आपसे अपील करते हैं कि आप सरकार की मुखिया होने के नातेयुवा पीढ़ी के चिकित्सकों की समस्याओं को सुलझाएं।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता में भूख हड़ताल पर बैठे कनिष्ठ चिकित्सकों की समस्याओं का समाधान करने का बृहस्पतिवार को आग्रह किया और कहा कि कामकाज के लिए सुरक्षित वातावरण की मांग विलासिता नहीं बल्कि एक जरूरी चीज है।

बनर्जी को लिखे पत्र में आईएमए ने कहा कि युवा चिकित्सकों को भूख हड़ताल शुरू किए हुए लगभग एक सप्ताह हो गया है और उनकी मांग पर ‘‘तत्काल ध्यान’’ दिए जाने की आवश्कता है।

कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के कनिष्ठ चिकित्सक अपनी एक सहकर्मी से कथित बलात्कार और उसकी हत्या की हालिया घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को बृहस्पतिवार को पांच दिन हो गए।

आईएमए ने कहा कि वह प्रदर्शनकारी चिकित्सकों की ‘‘उचित मांगों’’ का समर्थन करती है। आईएमए ने कहा, ‘‘शांतिपूर्ण माहौल और सुरक्षा कोई विलासिता नहीं है। यह एक जरूरी चीज है। हम आपसे अपील करते हैं कि आप सरकार की मुखिया होने के नातेयुवा पीढ़ी के चिकित्सकों की समस्याओं को सुलझाएं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़