ऐसी सरकार नहीं चाहिए जो युवाओं को चाय-पकौड़े बेचने पर मजबूर करे: मायावती

do-not-want-a-government-to-force-the-youth-to-sell-tea-pakodas-mayawati
[email protected] । Apr 23 2019 11:47AM

मायावती ने ट्वीट कर कहा, देश की 130 करोड़ जनता और खासकर करोड़ों शिक्षित युवाओं तथा बेरोजगारों को ऐसी गलत सोच वाली भाजपा सरकार कतई नहीं चाहिए

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को कहा कि युवाओं को ऐसी सरकार नहीं चाहिए जो उन्हें रोजगार देने के बजाय पकौडे़ और चाय बेचने तथा चौकीदारी करने के लिए मजबूर करती हो।

इसे भी पढ़ें: चिदंबरम ने जेटली से पूछा, भाजपा सरकार में घुसपैठ-मृतकों की संख्या सबसे ज्यादा क्यों?

मायावती ने ट्वीट कर कहा,  देश की 130 करोड़ जनता और खासकर करोड़ों शिक्षित युवाओं तथा बेरोजगारों को ऐसी गलत सोच वाली भाजपा सरकार कतई नहीं चाहिए जो उन्हें रोजगार देने के बजाए पकौड़े और चाय बेचने तथा चौकीदारी आदि करने के लिए मजबूर करती हो एवं वैसी ही घातक जनविरोधी नीति अपनाती हो। 

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, आज 17वीं लोकसभा के लिए तीसरे चरण का मतदान जारी है। समस्त मतदाताओं से अपील है कि वे मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें।  मायावती ने कहा,  वोट आपका अमूल्य संवैधानिक अधिकार है, जिसके बल पर आप अपनी पसन्द और अपने हितों की सरकार बनाकर अपनी जिन्दगी खुशहाल बना सकते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़