DMK सांसद ने क्यों दी PM Modi को MK Stalin से सीखने की सलाह, आखिर किस बात से हैं नाराज?

Dayanidhi Maran
ANI
अंकित सिंह । Jul 24 2024 6:47PM

दयानिधि मारन ने कहा कि मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि प्रधानमंत्री हमारे मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से कुछ अच्छी सलाह लें और उनका अनुसरण करें। जब एमके स्टालिन तमिलनाडु के सीएम बने तो उन्होंने कहा- मैं न सिर्फ उन लोगों के लिए काम करूंगा जिन्होंने मुझे वोट दिया बल्कि उन लोगों के लिए भी काम करूंगा जिन्होंने मुझे वोट नहीं दिया, ये मेरा कर्तव्य है।

डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का अनुसरण करना चाहिए और उन लोगों के लिए काम करना चाहिए जिन्होंने उन्हें वोट नहीं दिया। यह हमला तब हुआ जब विपक्ष ने आरोप लगाया कि बजट में केवल भाजपा के सहयोगियों द्वारा शासित राज्यों के लिए घोषणाएं हैं। इससे पहले, कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक पार्टियों ने राज्यसभा से बहिर्गमन किया और दावा किया कि दो को छोड़कर सभी राज्यों को बजट में सरकार द्वारा "नजरअंदाज" किया गया।

इसे भी पढ़ें: Budget योजनाओं के समर्थन में विशेषज्ञ, कहा- बढ़ेगी महिला कार्यबल की भागीदारी, रोजगार पैदा करने में भी मिलेगी बढ़त

दयानिधि मारन ने कहा कि मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि प्रधानमंत्री हमारे मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से कुछ अच्छी सलाह लें और उनका अनुसरण करें। जब एमके स्टालिन तमिलनाडु के सीएम बने तो उन्होंने कहा- मैं न सिर्फ उन लोगों के लिए काम करूंगा जिन्होंने मुझे वोट दिया बल्कि उन लोगों के लिए भी काम करूंगा जिन्होंने मुझे वोट नहीं दिया, ये मेरा कर्तव्य है। मारन ने आगे कहा कि आज, प्रधान मंत्री उन लोगों के लिए काम नहीं कर रहे हैं जिन्होंने उनकी पार्टी को वोट दिया, बल्कि केवल उन पार्टियों के लिए काम कर रहे हैं जो उनका समर्थन कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: P Chidambaram ने मोदी सरकार से पूछे कई सवाल, महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भी कर दिया सावधान

मारन ने दावा किया, ‘‘आज प्रधानमंत्री उन लोगों के लिए काम नहीं कर रहे जिन्होंने उन्हें वोट नहीं दिया।’’ उन्होंने दावा किया कि सरकार ने चुनाव के समय ‘मोदी की गारंटी’ के प्रचार के लिए लाखों करोड़ रुपये सरकारी धन खर्च कर दिया, लेकिन चुनाव के बाद वह गारंटी कहां है। मारन ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने तमिलनाडु को तीन साल से चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना के लिए बकाया धन नहीं दिया है और बाढ़ के संकट के समय भी राज्य की मदद नहीं की। उन्होंने कहा, ‘‘इन्हें तमिलनाडु की कोई चिंता नहीं। हमारे राज्य की अनदेखी क्यों की जा रही है। तमिलनाडु की जनता आपको कभी माफ नहीं करेगी।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़