Triple talaq law के बाद मुसलमानों में तलाक की दर 96 प्रतिशत घटी : आरिफ मोहम्मद खान

Arif Mohammed Khan
प्रतिरूप फोटो
ANI

खान समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर यहां एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस बात पर आश्चर्य जताया कि क्या यह अजीब बात नहीं है कि जब कोई न्याय मांगता है तो उसे पहले अपने धर्म का जिक्र करना पड़ता है।

नयी दिल्ली। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बृहस्पतिवार को कहा कि 2019 में तीन तलाक को कानून के तहत दंडनीय अपराध बनाए जाने के बाद मुसलमानों में तलाक की दर में ‘‘96 प्रतिशत की कमी आई है और इससे महिलाओं और बच्चों को लाभ पहुंचा है। खान समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर यहां एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस बात पर आश्चर्य जताया कि क्या यह अजीब बात नहीं है कि जब कोई न्याय मांगता है तो उसे पहले अपने धर्म का जिक्र करना पड़ता है।

इसे भी पढ़ें: Noida Metro से एक दिन में सर्वाधिक 88,646 यात्रियों ने सफर किया

यूसीसी को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा अपनी आपत्ति विधि आयोग को भेजने पर खान ने कहा कि हर किसी को अपना विचार रखने का अधिकार है। उन्होंने बाद में संवाददाताओं से कहा, विधि आयोग ने सुझाव आमंत्रित किए हैं... और मुझे पूरी उम्मीद है कि जो भी सुझाव आएंगे, विधि आयोग और सरकार उन पर पूरा ध्यान देगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़