दिग्विजय सिंह ने सरसंघचालक मोहन भागवत के भोपाल प्रवास पर किए उनसे सवाल

 Digvijay Singh questioned Sarsanghchalak
दिनेश शुक्ल । Nov 4 2020 11:50AM

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहनराव जी भागवत और सरकार्यवाह भय्या जी जोशी 4 नवंबर से 7 नवंबर तक भोपाल प्रवास पर रहेंगे। इस अवधि में वे संघ की क्षेत्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे

भोपाल। मध्य प्रदेश राजधानी भोपाल में 4 से 7 नवम्बर तक चलने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की क्षेत्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक में स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करने पहुँचे सरसंघचालक मोहन राव भागवत से पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने प्रश्न किए है। दिग्विजय सिंह ने ट्विट कर लिखा कि मोहन भागवत जी का भोपाल में पुनः हार्दिक स्वागत। क्या भाजपा की गिरती साख पर चर्चा करेंगे? क्या खुलकर करोड़ों में बिकने वाले पूर्व विधायकों को संघ के चाल,चरित्र व चेहरे से परिचित करवाएँगे ? या संघ भी विधायकों की ख़रीद फ़रोख्त का समर्थन करती है ? भागवत जी को स्पष्टीकरण देना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की माँग सुमावली और मेहगाँव में हो रि-पोलिंग

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहनराव जी भागवत और सरकार्यवाह भय्या जी जोशी 4 नवंबर से 7 नवंबर तक भोपाल प्रवास पर रहेंगे। इस अवधि में वे संघ की क्षेत्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा प्रतिवर्ष अखिल भारतीय स्तर पर कार्यकारी मंडल की बैठक आयोजित की जाती थी किंतु इस बार कोरोना महामारी के चलते यह बैठक क्षेत्रश: आयोजित की जा रही हैं। संघ की भौगोलिक रचना के अनुसार पूरे देश में 11 क्षेत्र हैं। जिनमें से एक मध्य क्षेत्र भी है जिसकी बैठक 5 और 6 नवंबर को भोपाल में रहेगी। यह बैठक बेंगलुरु के बाद से अब भोपाल में आयोजित हो रही है। इस बैठक में संघ के मध्यक्षेत्र (मध्यभारत, मालवा, महाकौशल और छत्तीसगढ़) की प्रान्त टोली, क्षेत्र टोली और मध्य क्षेत्र में रहने वाले केंद्रीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़