आपने भी तो नहीं कराया डॉ. नरेंद्र से इलाज? मोक्ष की गारंटी पक्की, विधानसभा अध्यक्ष भी गंवा चुके हैं जान

दमोह जिले में खराब सर्जरी के बाद सात मरीजों की मौत के लिए कथित तौर पर जिम्मेदार फर्जी हृदय रोग विशेषज्ञ नरेंद्र यादव उर्फ एन जॉन कैम के देश में ऐसे और भी पीड़ित हो सकते हैं, क्योंकि मध्य प्रदेश पुलिस अब देशभर के उन अस्पतालों से संपर्क कर रही है, जहां आरोपी कथित तौर पर काम करता था। यादव को सोमवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया।
हिंदुस्तान में ज़िंदगी की कीमत बहुत ही सस्ती है। यह ज़िंदगी और भी सस्ती हो जाती है जब आदमी गरीब होता है। थोड़ी और सस्ती हो जाती है जब आदमी गरीब होने के साथ ही गांव में रहता है और तब तो लगभग मुफ़्त ही हो जाती है जब वह गांव का गरीब होने के साथ ही राजधानी से दूर किसी छोटे से शहर या कस्बे में जीवन काट रहा होता है। आज आपको एक ऐसे डॉक्टर की कहानी बताऊंगा जो ब्रिटिश डॉक्टर की पहचान चुराता है और उसकी बदौलत दर्जन भर फर्जी सर्जरी को भी अंजाम दे देता है। मध्य प्रदेश के दमोह से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने पूरे देश को चौंका दिया है। मध्य प्रदेश के दमोह के फर्जी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेंद्र जॉन कैम को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से गिरफ्तार किया गया है। कथित तौर पर 7 मरीज, जो कि दिल की बीमारियों के इलाज के लिए इस चर्चित डॉक्टर की देखरेख में भर्ती हुए थे, लेकिन इसकी कीमत उन्हें अपनी जान देकर गंवानी पड़ी।
इसे भी पढ़ें: 'ट्रंप ने भ्रम से पर्दा हटाया, कहीं नजर नहीं आ रहे पीएम मोदी', बाजार में जारी उथल-पुथल के बीच बोले राहुल
दमोह जिले में खराब सर्जरी के बाद सात मरीजों की मौत के लिए कथित तौर पर जिम्मेदार फर्जी हृदय रोग विशेषज्ञ नरेंद्र यादव उर्फ एन जॉन कैम के देश में ऐसे और भी पीड़ित हो सकते हैं, क्योंकि मध्य प्रदेश पुलिस अब देशभर के उन अस्पतालों से संपर्क कर रही है, जहां आरोपी कथित तौर पर काम करता था। यादव को सोमवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया। उसे दमोह के मिशन अस्पताल ने भोपाल स्थित एक एजेंसी के माध्यम से 8 लाख रुपये प्रति माह के वेतन पर काम पर रखा था। अस्पताल में अपने दो महीने के कार्यकाल के दौरान, यादव ने लगभग 70 मरीजों की जांच की और 13 का ऑपरेशन किया, जिनमें से सात की सर्जरी के बाद मौत हो गई। एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने कहा कि पुलिस अब भारत भर के अस्पतालों से संपर्क कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि उसने उस अस्पताल में लोगों की सर्जरी की थी या नहीं, जहां वह पहले काम करता था। पुलिस के लिए यह पता लगाना संभव है कि क्या किसी मरीज को स्वास्थ्य संबंधी जटिलताएं हुई थीं।
दमोह के फर्जी डॉक्टर का कैसे हुआ पर्दाफाश
पुलिस ने यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और मध्य प्रदेश मेडिकल काउंसिल एक्ट की कई धाराओं के तहत आरोप दर्ज किए हैं, जिसमें उन पर जालसाजी, अनधिकृत चिकित्सा पद्धति और मरीजों की मौत में संभावित संलिप्तता का आरोप लगाया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम. के. जैन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि यादव या कैम ने मध्य प्रदेश मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत हुए बिना एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी प्रक्रियाएं कीं। डॉ. जैन की जांच में कैम की साख में गंभीर खामियां सामने आईं। मिशन अस्पताल द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों में "आवश्यक पंजीकरण विवरण" गायब पाए गए। चूंकि मध्य प्रदेश में किसी भी डॉक्टर को उचित पंजीकरण के बिना अभ्यास करने की अनुमति नहीं है, इसलिए इन दस्तावेजों की अनुपस्थिति ने कैम की योग्यता के बारे में और चिंताएं पैदा कर दीं। डॉ. जैन ने औपचारिक रूप से पुलिस से कार्रवाई करने का अनुरोध किया।
इसे भी पढ़ें: बेटी का नाम हिंद, 33,500 करोड़ की संपत्ति, लग्जरी लाइफस्टाइल जान कर फटी रह जाएंगी आंखें
फर्जी मेडिकल लाइसेंस, हार्ट सर्जरी के बाद मरीजों की मौत
यह जांच कलेक्टर सुधीर कोचर के निर्देशन में शुरू की गई थी। डॉ. एम.के. जैन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. विशाल शुक्ला और जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रांत सिंह चौहान की तीन सदस्यीय टीम ने जांच की। उन्होंने पाया कि कैम द्वारा की गई प्रक्रियाओं के बाद कई मरीजों की मौत हो गई थी और उनकी योग्यता में महत्वपूर्ण विसंगतियां सामने आईं। जब जांच दल ने मिशन अस्पताल में कैम को खोजने का प्रयास किया, तो उन्हें बताया गया कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। उनके प्रमाण-पत्रों की आगे की जांच से पता चला कि आंध्र प्रदेश मेडिकल काउंसिल से उनके प्रमाण-पत्र पर पंजीकरण संख्या अमान्य थी, जिसका ऑनलाइन डेटाबेस में कोई मिलान रिकॉर्ड नहीं था, जिससे उनकी योग्यता पर गंभीर संदेह पैदा हुआ।
इसे भी पढ़ें: MUDRA लाभार्थियों से PM Modi ने कहा- 33 लाख करोड़ देश के लोग बिना गारंटी बदल रहे जीवन
छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष का भी किया था ऑपरेशन
बताया जा रहा है कि जिस फर्जी डॉक्टर को लेकर मध्य प्रदेश में हंगामा मचा हुआ है,ये वही शख्स है जिसने साल 2006 में छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला की सर्जरी की थी और इसके बाद उनकी भी मौत हो गई। ये मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल का था जहां नरेंद्र विक्रमादित्य यादव नौकरी करता था। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ल के बेटे ने आरोप लगाया है कि 2006 में विक्रमादित्य यादव उर्फ जॉन केम ने उनके पिताजी का भी ऑपरेशन किया था।
अन्य न्यूज़