Vanakkam Poorvottar: क्या आप जानते हैं कि Kerala में शराब की दुकानों में 50% कर्मचारी महिलाएं हैं? आखिर ऐसा क्यों है?

liquor shops kerala
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses

तिरुवनंतपुरम स्थिति बेवको की एक दुकान पर गत दो साल से काम कर रहीं लीना ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि शुरुआत में मैं बहुत घबराई हुई थी क्योंकि हम इसे मुश्किल मानते थे लेकिन छह महीने काम करने के बाद मुझे अच्छा लगने लगा।

पूरे देश में शराब की दुकानों में महिलाओं का काम करना अब भी सामाजिक वर्जना के तौर पर देखा जाता है; लेकिन केरल इसका अपवाद है। राज्य की सरकारी शराब विपणन कंपनी केरल स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन (बेवको) के मुताबिक अब उसके कर्मचारियों में करीब 50 प्रतिशत महिलाएं हैं। हम आपको बता दें कि केरल देश का संभवत: पहला राज्य है जहां पर शराब की दुकानों में इतनी संख्या में महिला कर्मचारी काम कर रही हैं। यहां इसे अन्य सरकारी नौकरी की तरह एक नौकरी के रूप में देखा जाता है।

तिरुवनंतपुरम स्थित बेवको की एक दुकान पर गत दो साल से काम कर रहीं लीना ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि शुरुआत में मैं बहुत घबराई हुई थी क्योंकि हम इसे मुश्किल मानते थे लेकिन छह महीने काम करने के बाद मुझे अच्छा लगने लगा। हमें शायद ही कोई मुश्किल होती है। हम आपको यह भी बता दें कि कई महिला कर्मचारियों के परिवारों को शुरुआत में उनके शराब की दुकान में काम करने को लेकर आशंकाएं थीं लेकिन ये महिलाएं ही थीं जिन्होंने बेवको में काम करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

इसे भी पढ़ें: Kerala सरकार ने चार अक्टूबर से विधानसभा का सत्र आहूत करने का निर्णय लिया

केएसबीसी की प्रबंध निदेशक हर्षिता अत्तालुरी का इस बारे में कहना है कि दस साल पहले महिलाएं अदालत गईं और बेवको में काम करने का अपना अधिकार प्राप्त किया। इससे पहले शराब की दुकानों में काम करने के लिए महिलाओं की भर्ती नहीं की जाती थी और अदालत ने सरकार को महिलाओं की भर्ती करने का निर्देश दिया था। उन्होंने कहा कि अब हमारे कार्यबल में महिलाओं की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने बताया कि शुरुआत में बेवको की दुकानों को महिलाओं के काम करने के लिहाज से मुश्किल माना जाता था लेकिन समय बीतने के साथ महिलाओं ने पाया कि उन दुकानों में काम करना सुरक्षित है और शायद ही उन्हें किसी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। हर्षिता अत्तालुरी ने बताया कि अगर ग्राहक द्वारा दुर्व्यवहार की कोई शिकायत सामने आती है तो हम तत्काल प्रतिक्रिया करते हैं और पुलिस कार्रवाई करती है।

शराब की दुकान में काम करने वाली एक अन्य महिला कर्मचारी संगीता ने कहा, ‘‘हमारी एक ही समस्या यह है कि काम के घंटे अधिक हैं लेकिन प्रत्येक पेशे की अपनी चुनौती होती है। हमने पाया कि अधिकतर ग्राहकों का व्यवहार मित्रवत और सहयोगात्ममक रहता है।’’ हम आपको बता दें कि बेवको कर्मचारियों को सुबह 10 बजे से रात नौ बजे तक काम करना होता है और सरकार द्वारा घोषित ‘ड्राई डे’ के दिन ही छुट्टी मिलती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़