MP में बढ़ रहे है डायरिया के मरीज, यह है वजह

Burahanapur hospital
सुयश भट्ट । Dec 15 2021 3:47PM

बुरहानपुर में पेयजल परियोजना का काम हो रहा है। शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में पाइप लाइन खोद दी गई है। इसकी वजह से कई इलाकों में पीने की पाइप लाइन में गंदी नालियों का पानी मिल रहा है। गंदा पानी पाइप लाइन के जरिए घरों तक पहुंच रहा है।

भोपाल। भोपाल। कोरोना और डेंगू के कहर के बीच अब मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में डायरिया के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। गंदा पानी पीने की वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में लगभग 50 मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया। जिला अस्पताल में डायरिया के मरीजों के भर्ती होने का सिलसिला जारी है।

इसे भी पढ़ें:वोटतंत्र पर हावी हुआ नोटतंत्र, अशोकनगर में हुई सरपंच पद की नीलामी

आपको बता दें कि बुरहानपुर में पेयजल परियोजना का काम हो रहा है। शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में पाइप लाइन खोद दी गई है। इसकी वजह से कई इलाकों में पीने की पाइप लाइन में गंदी नालियों का पानी मिल रहा है। गंदा पानी पाइप लाइन के जरिए घरों तक पहुंच रहा है। जिससे बड़ी संख्या में लोग अब बीमार हो रहे हैं।

बुरहानपुर के हरीरपुरा इलाके में चंद दिनों पहले एक साथ कई घरों के आधा दर्जन लोगों को उल्टी दस्त होने लगे थे। वहीं मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जब इस मामले की पड़ताल की गई तो पता चला की पीने के पाइप लाइन के पास गंदी नाली है।

इसे भी पढ़ें:गरीबी का फायदा उठाकर लोगों ने पत्नी को फंसाया देह व्यापार में, पति ने पुलिस से लगाई गुहार 

वहीं बुरहानपुर जिला अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि अनुसार यहां इनदिनों उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कई लोगों को उल्टी ज्यादा होने की वजह से बेहोशी छाने लगी है। पानी की खराबी से भी यह स्थिति बनती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़