Uttarakhand: UCC ड्राफ्ट तैयार होने पर CM Dhami ने प्रदेशवासियों दी बधाई, कहा- जल्द होगा लागू

pushkar singh dhami
ANI
अंकित सिंह । Jun 30 2023 6:06PM

पुष्कर सिंह धामी ने एक ट्वीट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि प्रदेशवासियों से किए गए वादे के अनुरूप आज 30 जून को समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार करने हेतु बनाई गई समिति ने अपना कार्य पूरा कर लिया है।

उत्तराखंड से समान नागरिक संहिता को लेकर को लेकर बड़ी खबर आई है। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा कि इसे जल्द ही लागू किया जाएगा। दरअसल, उत्तराखंड के लिए प्रस्तावित समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का मसौदा तैयार हो गया है। इस बात की जानकारी न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) रंजना प्रकाश देसाई ने दी थी। सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई पांच सदस्यीय पैनल की अध्यक्षता कर रही थी।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता की काउंटडाउन शुरू, मसौदा हुआ पूरा, जल्द ही उत्तराखंड सरकार को सौंपा जाएग

उत्तराखंड में जल्द लागू होगा UCC

इसके बाद पुष्कर सिंह धामी ने एक ट्वीट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि प्रदेशवासियों से किए गए वादे के अनुरूप आज 30 जून को समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार करने हेतु बनाई गई समिति ने अपना कार्य पूरा कर लिया है। जल्द ही देवभूमि उत्तराखण्ड में समान नागरिक संहिता लागू किया जाएगा। जय हिन्द, जय उत्तराखण्ड! पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में लागू होने वाले यूसीसी का मसौदा तैयार करने वाली समिति ने विभिन्न वर्गों के नागरिकों के साथ काम किया है। पिछले एक साल में 2 लाख से अधिक लोगों और प्रमुख हितधारकों से बात की। उन्होंने दावा किया कि यूसीसी के क्रियान्वयन के मामले में उत्तराखंड पूरे देश के सामने एक ज्वलंत उदाहरण बनकर उभरेगा।

इसे भी पढ़ें: UCC पर बोले शरद पवार, यह ध्यान भटकाने की कोशिश, लोगों की नाराजगी और बेचैनी पीएम तक पहुंच गई है

मसौदा तैयार

न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) रंजना प्रकाश देसाई ने शुक्रवार को कहा कि उत्तराखंड के लिए प्रस्तावित समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का मसौदा तैयार हो गया है और इसे जल्द ही राज्य सरकार को सौंप दिया जाएगा। उत्तराखंड सरकार ने पिछले साल विशेषज्ञों की समिति गठित की थी। इस समिति की प्रमुख देसाई ने कहा कि पैनल ने सभी प्रकार की राय और चुनिंदा देशों के वैधानिक ढांचे सहित विभिन्न विधानों एवं असंहिताबद्ध कानूनों को ध्यान में रखते हुए मसौदा तैयार किया है। उन्होंने कहा, प्रारूप संहिता के साथ समिति की रिपोर्ट जल्द ही प्रकाशित की जाएगी और उत्तराखंड सरकार को सौंप दी जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़