देवेंद्र फडणवीस बोले- मैंने सभी चुनौतियों का साहस के साथ किया सामना, मेरे ऊपर सत्ता हावी नहीं होती
फडणवीस ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ कांग्रेस के विरोध को ‘नाटक’ करार देते हुए कहा था कि विपक्षी पार्टी को संसद का समय बर्बाद करने के लिए माफी मांगनी चाहिए।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में कहा कि विधानसभा चुनाव में जनादेश बड़ी आकांक्षाओं और चुनौतियों के साथ मिला है। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में नक्सलवाद अब तक के सबसे निचले स्तर पर है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने सभी चुनौतियों का साहस के साथ सामना किया है, मेरे ऊपर सत्ता हावी नहीं होती। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए फडणवीस ने कहा कि पुरानी पार्टी को बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान करने के लिए राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के विरोध का देवेन्द्र फडणवीस ने बताया ड्रामा, संसद का समय बर्बाद करने का लगाया आरोप
इससे पहले फडणवीस ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ कांग्रेस के विरोध को ‘नाटक’ करार देते हुए कहा था कि विपक्षी पार्टी को संसद का समय बर्बाद करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिखा दिया है कि गांधी परिवार ने हमेशा आंबेडकर का विरोध किया है। संवाददाताओं द्वारा शाह के खिलाफ कांग्रेस के देशव्यापी विरोध के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, ‘‘ यह महज नाटक है’’।
इसे भी पढ़ें: ‘महाराष्ट्र चुनाव में कोई गड़बड़ी नहीं, वोटिंग प्रतिशत बदलना असंभव, कांग्रेस के हर सवाल का EC ने दिया जवाब
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस को अमित शाह का अधूरा वीडियो (जिसमें उन्होंने आंबेडकर का जिक्र किया था) सोशल मीडिया पर साझा करने और संसद का समय बर्बाद करने तथा अब लोगों का समय बर्बाद करने के लिए माफी मांगनी चाहिए।’’ उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने कभी आंबेडकर को सम्मान नहीं दिया लेकिन अब वह राजनीति के लिए उनके नाम का इस्तेमाल करना चाहती है।
अन्य न्यूज़