उद्धव ठाकरे का फैसला पलटने को लेकर बोले फडणवीस, मैंने कहा था- अपना अहंकार छोड़कर मुंबईकरों के लिए आरे में कारशेड बनाने दीजिए

Uddhav Thackeray
ANI
अभिनय आकाश । Jul 1 2022 8:09PM

फडणवीस ने कहा कि मुंबईकरों के लाभ के लिए, मेट्रो सेवा शुरू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रस्तावित भूमि पर ही कार शेड बनाया जाना चाहिए। उद्धव ठाकरे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए फडणवीस ने कहा कि उनका निर्णय गलत था ये बार-बार मैंने उनको कहा था।

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में नई सरकार का गठन होने के बाद अब फैसलों वाली लड़ाई शुरु हो गई है। नई सरकार ने उद्धव सरकार के एक फैसले को पलट दिया है। शिंदे सरकार ने उद्धव सरकार के आरे कालोनी में मेट्रो शेड बनाने पर रोक वाले फैसले को पलटा है। अब इसको लेकर एक बार फिर बीजेपी और शिवसेना आमने सामने है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नई नवेली एकनाथ शिंदे सरकार को इस मुद्दे पर घेरा। अब उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि मुंबई मेट्रो लाइन 3 को तब तक शुरू नहीं किया जा सकता जब तक कार शेड तैयार नहीं हो जाता। पिछली सरकार द्वारा कार शेड के लिए प्रस्तावित भूमि विवादित है। हमारी सरकार के दौरान, सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रस्तावित भूमि पर 25% काम पूरा हो चुका है और शेष 75% काम तुरंत किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार का गोरेगांव के आरे में मेट्रो कार शेड बनाने का निर्णय, नाना पटोले ने साधा निशाना

फडणवीस ने कहा कि मुंबईकरों के लाभ के लिए, मेट्रो सेवा शुरू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रस्तावित भूमि पर ही कार शेड बनाया जाना चाहिए। उद्धव ठाकरे के बयान पर प्रतिक्रिया देते  हुए फडणवीस ने कहा कि उनका निर्णय गलत था ये बार-बार मैंने उनको कहा था। मैंने उनको विनती भी की थी कि अपने अहम को आप बाजू में रखकर कारसेड को आरे में होने दीजिए। कारसेड के बारे में हाई कोर्ट, ग्रीन ट्रब्यूनल और सुप्रीम कोर्ट में केस हुआ व सभी जगह सहमति मिलने के बाद इसे आगे बढ़ाया गया। 

इसे भी पढ़ें: देवेंद्र फडणवीस को मित्र राज ठाकरे ने लिखा पत्र, कहा- आपने महाराष्ट्र के सामने साबित की है अपनी काबिलियत

इसके साथ ही फडणवीस ने सवाल उठाते हुए पूर्ववर्ती सरकार से पूछा कि आपने आस पास बिल्डरों को तो इजाजत दे दी गई। लेकिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि जितने झाड़ तोड़े गए वो अपने जीवन में जितना कार्बन सिक्यूटेशन कर सकते हैं उतना ये मेट्रो 80 दिन में करेगी। ऐसे में इसका राजनीतिकण करना मुंबईकरों के साथ अन्याय होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़