आदिवासी क्षेत्रों का विकास कार्य हमारी प्राथमिकता: गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार ने हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने सहित अनेक बड़े काम हाथ में लिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के लिए बिजली की दरें नहीं बढ़ाएगी और इस मद में 2300 करोड़ का भार सरकार वहन करेगी।
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि आदिवासी इलाकों में विकास सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री आदिवासी बहुल डूंगरपुर के सीमलवाड़ा में किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा, आदिवासी क्षेत्रों में विकास कार्य हमारी प्राथमिकता में है। हमने आदिवासियों के लिए विश्वविद्यालय खोला ... पिछली बार आपने मुझे मुख्यमंत्री बनाया तो बिना मांग किये हुए उदयपुर में आदिवासी विश्वविद्यालय खोला ताकि हमारे आदिवासियों के बच्चे उसमें पढ़ सके और उनको लाभ मिल सके।
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश पुलिस का राहुल और प्रियंका को रोकना अलोकतांत्रिक और दुर्भाग्यपूर्ण: गहलोत
गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार ने हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने सहित अनेक बड़े काम हाथ में लिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के लिए बिजली की दरें नहीं बढ़ाएगी और इस मद में 2300 करोड़ का भार सरकार वहन करेगी लेकिन किसान के ऊपर कोई भार नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के नाम से महानरेगा योजना शुरू की गयी और पूरे राज्य में उसका सबसे अधिक लाभ डूंगरपुर-बांसवाड़ा के टीएसपी एरिया के लोगों को मिला है।
अन्य न्यूज़