जितेंद्र सिंह बोले- कोरोना के खिलाफ जंग में भारत के अनुभव से सीख रहे विकसित देश
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 26 2020 10:02AM
सिंह ने देशभर के पूर्व नौकरशाहों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये की गई बातचीत में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई पर चर्चा की और उन्हें मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी। इसके साथ ही इस मामले में उनकी राय जानी।
नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि विकसित देश कोरोना वायरस महामारी से निपटने के मामले में भारत के अनुभव से सीख रहे हैं। सिंह ने देशभर के पूर्व नौकरशाहों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये की गई बातचीत में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई पर चर्चा की और उन्हें मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी। इसके साथ ही इस मामले में उनकी राय जानी।
केंद्रीय कार्मिक मंत्री ने पूर्व नौकरशाहों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सक्रिय तरीके से उठाए गए कदमों की क्रमवार जानकारी दी जिसकी वजह से भारत में अन्य देशों की तुलना में संक्रमितों की संख्या कम है। उन्होंने कहा कि आज यहां तक कि दुनिया के विकसित देश भी भारत की ओर देख रहे हैं और वे कोविड-19 महामारी में भारत के अनुभवों से सीखने का प्रयास कर रहे हैं।THE TIMES OF INDIA : Developed nations trying to learn from India's experience in fighting #COVID : Dr Jitendra Singh
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) April 26, 2020
Tap the link below to READ more.https://t.co/vs23zTu3Ox pic.twitter.com/ZaH3ZDA7NN
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़