बिहार में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने में लगा हताश विपक्ष, नीतीश को 2025 तक जनादेश: सुशील
सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि जब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल कई बार स्पष्ट कर चुके हैं कि बिहार में एनडीए सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही कार्यकाल पूरा करेगी, तब भी यह झूठ फैलाते रहना थोथी दलीलें हैं कि भाजपा बीच में ही अपना मुख्यमंत्री बनवाना चाहती है।
सुशील ने कहा, ‘‘बिहार विधानसभा का 2020 का चुनाव एनडीए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर लड़ा था। लोगों ने इस पर भरोसा किया। जब एनडीए को नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करने का जनादेश 2025तक के लिए है, तब किसी किंतु-परंतु के साथ बीच में बदलाव का कोई सवाल ही नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष के पास नीतीश सरकार के विरुद्ध न कोई ठोस मुद्दा है न सदन में संख्या बल और न लालू-राबड़ी राज की विफलताओं के कारण उसके पास आलोचना का कोई नैतिक बल ही है। ऐसे में वह नीतीश कुमार के पद से हटने की तरह-तरह की बेतुकी अटकलों को हवा देकर सिर्फ राजनीतिक अस्थिरता पैदा करना चाहता है।’’ उल्लेखनीय है कि लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजद नेता तेजस्वी यादव की इफ्तार दावत में शामिल होने और उनका मुख्यमंत्री आवास से दूसरे आवास में सामान हस्तांतरित किए जाने के बाद मुख्यमंत्री द्वारा जल्द ही एक बड़ा राजनीतिक निर्णय लिये जाने की भविष्यवाणी की थी।जब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल कई बार स्पष्ट कर चुके हैं कि बिहार में एनडीए सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही कार्यकाल पूरा करेगी, तब भी यह झूठ फैलाते रहना थेथरोलाजी है कि भाजपा बीच में ही अपना मुख्यमंत्री बनवाना चाहती है।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 25, 2022
अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान के नेतृत्व वाली पार्टी लोजपा के एक धड़े के प्रमुख चिराग ने 24 अप्रैल को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा था कि नीतीश का अपने आवास से पूर्वी मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित इफ्तार में शामिल होने के लिए पैदल चलकर जाना और अगले ही दिन अमित शाह का पटना आने का जो कार्यक्रम था, ये तमाम बातें महज एक संयोग नहीं हो सकती है और उतनी सरल नहीं प्रतीत हो रही हैं, जैसा उन्हें बताया जा रहा है। चिराग ने कहा था कि यकीनन एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं है। उन्होंने यह भी कहा था, ‘‘मुख्यमंत्री बड़े आदमी हैं, उनके पास अनेक घर और अनेक घरों की संभावनाएं हैं, पर जिस तरीके से उन्होंने मुख्यमंत्री आवास खाली किया है, यह किसी और तरफ इशारा करता है। उतनी सरल यह तस्वीर नहीं, जितनी यह दिखती या दिखायी जा रही है।
अन्य न्यूज़