गायक KK की मौत की जांच की मांग, भाजपा सांसद ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र
भाजपा सांसद का दावा है कि केके की मौत जिस तरीके से हुई है उससे मन में कई तरह के शक और सवाल उत्पन्न हो रहे हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब ऑडिटोरियम में 300 लोग क्षमता थी तो 7000 लोग वहां कैसे पहुंचे।
पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद सौमित्र खान ने गायक केके की मौत को लेकर अब जांच की मांग कर दी है। केके की मौत की जांच की मांग के लिए सौमित्र खान ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। दरअसल, केके के मौत के मुद्दे पर भाजपा लगातार ममता बनर्जी की सरकार को घेर रही है। अपने पत्र के जरिए सौमित्र खान ने लिखा कर सौमित्र खान ने गायक केके की मृत्यु पर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर ऑडिटोरियम में 3,000 की क्षमता के बजाय 7,000 लोगों को अंदर जाने की अनुमति देने, AC के काम नहीं करने व अस्पताल में केके को भर्ती किए जाने के दौरान टीएमसी नेताओं की उपस्थिति पर जांच की मांग की है।
इसे भी पढ़ें: सिर्फ केके ही नहीं, इन मशहूर हस्तियों की भी हार्ट अटैक से हुई थी अचानक मौत, फैंस को पहुंचा था गहरा सदमा
भाजपा सांसद का दावा है कि केके की मौत जिस तरीके से हुई है उससे मन में कई तरह के शक और सवाल उत्पन्न हो रहे हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब ऑडिटोरियम में 300 लोग क्षमता थी तो 7000 लोग वहां कैसे पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पर क्या कोई पूर्व पुलिसकर्मी मौजूद था या नहीं? यह भी सवाल है। इसके साथ ही बीजेपी नेता ने यह भी सवाल किया है कि पोस्टमार्टम के समय अस्पताल में टीएमसी के नेता क्या कर रहे थे? शुभेंदु अधिकारी सहित अन्य लोगों को अस्पताल जाने से क्यों मना कर दिया गया? इन तमाम सवालों को लेकर सौमित्र खान ने अमित शाह को पत्र लिखा है। केके का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक ने कहा कि उनकी हृदय धमनियों में कई अवरोध (ब्लॉकेज) थे और समय पर सीपीआर दिया जाता, तो उनकी जान बच सकती थी।
इसे भी पढ़ें: अलविदा केके: मौत से ठीक पहले का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, दोपहर 1 बजे होगा अंतिम संस्कार
केके के निधन पर कोलकाता पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामला न्यू मार्केट थाने में दर्ज कराया गया है। वह पांच-सितारा होटल इसी थाना क्षेत्र में आता है जिसमें केके ठहरे थे। अस्पताल ले जाने से पहले इसी होटल में उन्होंने अस्वस्थ होने की शिकायत की थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने गायक केके की मौत की जांच शुरू कर दी है और न्यू मार्केट थाने में अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। हम होटल अधिकारियों से बात कर रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि उन्हें अस्पताल ले जाने से पहले क्या हुआ था।
WB BJP MP Saumitra Khan writes to Union HM Amit Shah on singer KK's death seeking enquiry on "permitting 7000 people inside auditorium instead of its capacity of 3000, on why show was held when ACs weren't functioning & on presence of TMC leaders in the hospital KK was admitted" pic.twitter.com/Noi78riYYV
— ANI (@ANI) June 2, 2022
अन्य न्यूज़