दिल्ली के सरकारी स्कूलों में जुलाई से प्रसन्नता पाठ्यक्रम: सिसोदिया

Delightful courses from Delhi Government schools in July, says Sisodia
[email protected] । Jun 20 2018 8:58PM

उपराज्यपाल कार्यालय में धरना खत्म करने के एक दिन बाद आप सरकार ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आगामी अकादमिक सत्र से प्रसन्नता पाठ्यक्रम लाने की घोषणा की।

नयी दिल्ली। उपराज्यपाल कार्यालय में धरना खत्म करने के एक दिन बाद आप सरकार ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आगामी अकादमिक सत्र से प्रसन्नता पाठ्यक्रम लाने की घोषणा की। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि प्रसन्नता पाठ्यक्रम तैयार है और दो जुलाई को दलाई लामा इसका शुभारंभ करेंगे। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में जुलाई से नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा के करीब आठ लाख छात्रों को यह पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा।’

केजरीवाल सरकार में शिक्षा मंत्री सिसोदिया की अध्यक्षता में एक बैठक में इस पाठ्यक्रम के अंतिम मसौदे को मंजूरी दी गई थी। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पाठ्यक्रम में मेडिटेशन, नैतिक मूल्यों और मानसिक व्यायाम और खुशी से समाज की सेवा करने वाले ‘सर्वगुण संपन्न’ पेशेवरों तथा मनुष्यों का निर्माण करने का मूल विचार शामिल होगा। उन्होंने कहा, ‘दस साल या उससे भी अधिक समय बाद ये बच्चे खुशी से भरपूर और समाज की सेवा करने वाले डॉक्टरों और इंजीनियरों की तरह पेशेवर बन जाएंगे।’

हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए सिसोदिया ने कहा कि वहां पर अधिकारियों ने उन्हें बताया कि वे ‘प्रसन्नता’ कोर्स चला रहे हैं लेकिन वे इतने बड़े पैमाने पर नहीं थे जितने दिल्ली सरकार ने अपने 1000 स्कूलों के लिए चलाने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि इस साल जनवरी से इस पाठ्यक्रम पर काम शुरू किया गया था और 35 से 40 विशेषज्ञों के दल ने इस पर काम किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़