दिल्ली के चिड़ियाघर को दो दशक बाद मिलेंगे चिकने बालों वाले ऊदबिलाव

delhi zoo
ANI

लखनऊ स्थित चिड़ियाघर के साथ एक और आदान-प्रदान कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया है, जिसके तहत दिल्ली को चिंकारा देने के बदले दलदली क्षेत्र में पाया जाने वाला हिरण मिलेगा।

दिल्ली के चिड़ियाघर में करीब दो दशक बाद चिकने बालों वाले ऊदबिलाव की वापसी होने जा रही है। यह अदला-बदली कार्यक्रम के तहत सूरत के चिड़ियाघर से लाए जाएंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

चिड़ियाघर में इस जानवर को अंतिम बार 2004 में लाया गया था। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि इस महीने के अंत तक ऊदबिलाव के आने की उम्मीद है। ऊदबिलाव के साथ-साथ, दिल्ली के चिड़ियाघर को सूरत के चिड़ियाघर से 10 स्टार कछुए भी मिलेंगे।

इसके बदले दिल्ली के चिड़ियाघर से पांच सांगाई हिरण, दो नीले और पीले ‘मैकाउ’ तथा चार ‘कॉन्योर’ सूरत भेजे जाएंगे। दिल्ली के चिड़ियाघर के निदेशक संजीत कुमार ने कहा कि लखनऊ स्थित चिड़ियाघर के साथ एक और आदान-प्रदान कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया है, जिसके तहत दिल्ली को चिंकारा देने के बदले दलदली क्षेत्र में पाया जाने वाला हिरण मिलेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़