दिल्ली के रोहिणी में आर्थिक तंगी से परेशान एक व्यक्ति ने पिस्तौल से गोली मार कर आत्महत्या की

suicide
Creative Common

पुलिस अधिकारी ने बताया, “वह (कौशिक) वित्तीय समस्याओं के कारण तनाव में था। उस पर कर्ज था और एक महीने से अधिक समय से उसके पास नियमित काम नहीं था।”

दिल्ली में रोहिणी के प्रेम नगर इलाके में सोमवार को 38 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने परिवार के सामने पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान प्रशांत कौशिक के रूप में हुई है, जो खराद की दुकान में काम करता था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, आर्थिक तंगी से जूझ रहा कौशिक सोमवार सुबह घर पर शराब पी रहा था कि तभी उसने अपने सिर के दाहिने हिस्से में गोली मार ली।

अधिकारी ने बताया कि कौशिक ने अपनी पत्नी, 13 वर्षीय बेटी और 15 वर्षीय बेटे के सामने आत्महत्या की। पुलिस अधिकारी ने बताया, “वह (कौशिक) वित्तीय समस्याओं के कारण तनाव में था। उस पर कर्ज था और एक महीने से अधिक समय से उसके पास नियमित काम नहीं था।”

उन्होंने बताया, “हम इस पहलु की भी जांच कर रहे हैं कि उसने (कौशिक ने) पिस्तौल कहां से खरीदी।” अधिकारी ने बताया कि अपराध और फोरेंसिक टीमों ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य एकत्र किए हैं। उन्होंने बताया कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और परिवार ने अब तक किसी पर कोई संदेह नहीं जताया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़