DCvs SRH: केएल राहुल की वापसी तय, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेल सकते हैं पहला मुकाबला

DC vs  SRH
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 29 2025 7:58PM

केएल राहुल आईपीएल 2025 में पहला मैच रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतर सकते हैं। अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण राहुल लखनऊ के खिलाफ पहले मैच से बाहर थे। दिल्ली कैपिटल्स के विपराज निगम ने संकेत दियाकि केएल राहुल 30 मार्च को वाइजैग में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान फ्रेंचाइजी के लिए डेब्यू कर सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल 2025 में पहला मैच रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतर सकते हैं। अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण राहुल लखनऊ के खिलाफ पहले मैच से बाहर थे। दिल्ली कैपिटल्स के विपराज निगम ने संकेत दियाकि केएल राहुल 30 मार्च को वाइजैग में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान फ्रेंचाइजी के लिए डेब्यू कर सकते हैं। 

केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। अपने अपार अनुभव के बावजूद उन्होंने कप्तानी नहीं करने का फैसला किया और ये जिम्मेदारी अक्षर पटेल को सौंपी गई। केएल राहुल पिछले सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे। दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहले मैच में हीरो रहे विपराज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाप मुकाबले से पहले राहुल की उपलब्धता के बारे में बात की। 

निगम ने कहा कि, निश्चित तौर पर इस बार हमारी टीम में केएल राहुल भी होंगे। जिससे टीम और संतुलिता होगी। आप एक मैच के आधार पर किसी टीम को जज नहीं कर सकते। हमारे सभी खिलाड़ी अनुभवी और बहुत सक्षम हैं और उम्मीद है कि हम इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। 

निगम ने आईपीएल में डेब्यू मैच की चौथी ही गेंद पर एडेन मार्करम जैसे शानदार बल्लेबाज का विकेट लिया। उन्होंने कहा कि, पहले मैच के लिए मैं कोचिंग स्टाफ और कप्तान का शुक्रगुजार हूं। उन्होंने जिस तरह से मुझ पर भरोसा दिखाया। मैं नर्वस था लेकिन कुछ देर बाद सहज हो गया। पहले मैच में अच्छे प्रदर्शन से आत्मविश्वास बढता है और उम्मीद है कि ये लय कायम रहेगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़