दिल्ली दंगा मामले में अदालत ने खालिद सैफी को दी जमानत, आरोपपत्र पर उठाए सवाल

activist Khalid Saifi

बयान में कहा गया कि यूनाइटेड अग्रेंस्ट हेट के सदस्य सैफी ने कथित तौर पर शाहीन बाग में आठ जनवरी को सह-आरोपी ताहिर हुसैन और उमर खालिद से मुलाकात की थी लेकिन मुलाकात के विषय का खुलासा नहीं किया।

नयी दिल्ली। एक अदालत ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में फरवरी में हुए दंगों से संबंधित मामले में बुधवार को सामाजिक कार्यकर्ता खालिद सैफी को जमानत प्रदान कर दी और कहा कि सैफी के खिलाफ महत्वहीन सामग्री के आधार पर तैयार किए गए आरोपपत्र में पुलिस ने कोई दिमाग नहीं लगाया और बदले की भावना तक चली गयी। अदालत यह भी समझने में नाकाम रही कि साजिश रचने के दावे का केवल एक गवाह के बयान के आधार पर कैसे अनुमान लगाया जा सकता था? 

इसे भी पढ़ें: उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगा मामले में UAPA के तहत गिरफ्तार जामिया छात्र तनहा की जमानत याचिका खारिज 

बयान में केवल इतना कहा गया कि यूनाइटेड अग्रेंस्ट हेट के सदस्य सैफी ने कथित तौर पर शाहीन बाग में आठ जनवरी को सह-आरोपी ताहिर हुसैन और उमर खालिद से मुलाकात की थी लेकिन मुलाकात के विषय का खुलासा नहीं किया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विनोद यादव ने कहा कि इस मामले में बनावटी सामग्री के आधार पर सैफी को जेल में रखने की अनुमति नहीं दी जा सकती। खजूरी खास इलाके में हुए दंगे से संबंधित मामले में अदालत ने 20,000 रूपये के मुचलके और इनती ही राशि की जमानत के बाद सैफी को राहत प्रदान की। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की अदालत ने तिहाड़ प्रशासन के कथन पर जताई हैरानी, कहा- उमर को जेल से बाहर निकलने की दी जाए अनुमति 

अदालत ने कहा कि यदि सैफी ही मुख्य अरोपी ताहिर हुसैन को बैठक में ले गया था तब सैफी को भी ताहिर हुसैन की तरह अन्य 10 मामलों में सह-आरोपी बनाया जाना चाहिए था, जो मामला नहीं है। उन्होंने कहा कि गवाह का बयान 27 सितंबर को दर्ज किया गया जो अपने आप में इसकी विश्वसनीयता को दर्शाता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़