दिल्ली में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, तोड़ा पिछले 2 महीनों का रिकॉर्ड; 431 नए मामले आए सामने

Delhi records 431 new coronavirus cases

दिल्ली में कोविड-19 के 431 नए मामले सामने आए है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हालिया बुलेटिन में बताया गया कि दो और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 10,936 हो गई है। महानगर में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को 400 से अधिक मामले दर्ज किए गए। बृहस्पतिवार को 409 मामले सामने आए थे।

नयी दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 431 नए मामले सामने आए जो करीब दो महीने में सर्वाधिक मामले हैं, वहीं संक्रमित होने की दर 0.60 फीसदी है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हालिया बुलेटिन में बताया गया कि दो और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 10,936 हो गई है। महानगर में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को 400 से अधिक मामले दर्ज किए गए। बृहस्पतिवार को 409 मामले सामने आए थे।

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए अन्ना द्रमुक ने घोषित किए 173 उम्मीदवारों की सूची

दिल्ली में बुधवार को 370 मामले और मंगलवार को 320 मामले आए थे। महानगर में बुधवार को संक्रमण से तीन लोगों की और मंगलवार को चार लोगों की मौत हुई थी। बुलेटिन में बताया गया कि शुक्रवार को कोरोना वायरस के 431 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 6,42,870 हो गई। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि संक्रमितों की संख्या में ‘‘अचानक बढ़ोतरी’’ का मुख्यकारण लोगों का संतुष्ट हो जाना, कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन नहीं करना और ‘‘सब ठीक है’’ का रूख अपनाना है। इसने कहा कि बृहस्पतिवार को गृह पृथक-वास में 1028 लोग थे जो शुक्रवार को बढ़कर 1097 हो गया। इसमें बताया गया कि अभी तक 6.29 लाख लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़