Delhi Police को मिली बड़ी कामयाबी, हाशिम बाबा और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शार्पशूटर को किया गिरफ्तार

delhi police Hashim Baba Lawrence Bishnoi gang
प्रतिरूप फोटो
ANI

दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शार्पशूटर रहे एक राष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अभिनव वर्मा के रूप में हुई है जो दिल्ली के कीर्ति नगर और फर्श बाजार में व्यापारियों पर गोलीबारी के दो मामलों में वांछित था। पुलिस को 27 मार्च को सूचना मिली थी कि वर्मा रोहिणी में अपने सहयोगियों से मिलेगा।

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने हाशिम बाबा और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शार्पशूटर रहे एक राष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाज को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान अभिनव वर्मा के रूप में हुई है जो दिल्ली के कीर्ति नगर और फर्श बाजार में व्यापारियों पर गोलीबारी के दो मामलों में वांछित था। पुलिस को 27 मार्च को सूचना मिली थी कि वर्मा रोहिणी में अपने सहयोगियों से मिलेगा। 

पुलिस उपायुक्त (विशेष शाखा) अमित कौशिक ने कहा, ‘‘रोहिणी सेक्टर-तीन में जाल बिछाया गया और आरोपी को पकड़ लिया गया। वर्मा ने पुलिस को रोहित गोदारा, हाशिम बाबा, काला जठेड़ी और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के साथ अपने संबंधों की जानकारी दी। उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल और दो कारतूस जब्त किये गये हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने उसकी निशानदेही पर दो अत्याधुनिक पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और 10 कारतूस जब्त किये।’’ 

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh : सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत, परिजनों ने थाने में किया विरोध प्रदर्शन

पुलिस ने कहा कि वर्मा को पश्चिम विहार इलाके में अपने सहपाठी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था और उसे छह साल जेल की सजा हुई थी। वह जेल में हाशिम बाबा और उसके सहयोगी आशीष के संपर्क में आया और उनके गिरोह में शामिल हो गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़