Uttar Pradesh : सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत, परिजनों ने थाने में किया विरोध प्रदर्शन

Man dies in road accident
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

गौतमबुद्ध नगर के थाना सूरजपुर क्षेत्र में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत के मामले में उसके परिजनों ने शुक्रवार रात थाना सूरजपुर में धरना प्रदर्शन किया तथा कैंडल मार्च निकाला। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि घटना एक अप्रैल की है, गोकुल शर्मा नामक व्यक्ति अपने दोस्त के साथ कार से कहीं जा रहा था।

नोएडा। उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर के थाना सूरजपुर क्षेत्र में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत के मामले में उसके परिजनों ने शुक्रवार रात थाना सूरजपुर में धरना प्रदर्शन किया तथा कैंडल मार्च निकाला। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि घटना एक अप्रैल की है, गोकुल शर्मा नामक व्यक्ति अपने दोस्त के साथ कार से कहीं जा रहा था। उन्होंने बताया कि शर्मा ने किसी काम से अपनी कार साकीपुर गांव के पास रोकी तथा सर्विस रोड के पास खड़ा हो गया, तभी एक कार के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। 

इसे भी पढ़ें: Haryana : पूर्व उपमुख्यमंत्री और JJP नेता दुष्यंत चौटाला को किसानों ने दिखाए काले झंडे

प्रवक्ता ने बताया कि उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शर्मा की पत्नी भावना शर्मा की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात मृतक गोकुल शर्मा के परिजन और जानकार भारी संख्या में थाना सूरजपुर पहुंचे और उन्होंने पुलिस पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। परिजनों का कहना है कि शर्मा की हत्या की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि परिजनों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कैंडल मार्च भी निकाला। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रहकर मामले की जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़