दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से रह रही बांग्लादेशी महिला को पकड़कर वापस भेजा

Delhi Police
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “टीम ने एक बांग्लादेशी महिला को पकड़ा जो चार साल से दिल्ली में रह रही थी और उसके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड सहित जाली भारतीय पहचान दस्तावेज थे।”

दिल्ली पुलिस ने यहां अवैध रूप से रह रही एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार कर वापस भेज दिया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। दिल्ली के उपराज्यपाल सचिवालय के आदेश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 11 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान के लिए अभियान शुरू किया।

दस्तावेज सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस को कापसहेड़ा इलाके में रह रही बांग्लादेशी नागरिक के बारे में पता चला। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “टीम ने एक बांग्लादेशी महिला को पकड़ा जो चार साल से दिल्ली में रह रही थी और उसके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड सहित जाली भारतीय पहचान दस्तावेज थे।”

उन्होंने आगे कहा कि आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और प्रवासी को विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के माध्यम से निर्वासित कर दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़