कोरोना संकट के बीच दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को पूरी तरह किया गया सील

a
रेनू तिवारी । Apr 21 2020 11:23PM

जिला मजिस्ट्रेट गौतमबुद्धनगर ने कहा COVID19 से लड़ने के लिए एक निवारक उपाय के रूप में, हम दिल्ली-गौतमबुद्धनगर / नोएडा सीमा को पूरी तरह से निर्दिष्ट अपवादों के साथ बंद कर रहे हैं।

कोरोना वायरस के मामले देखते-देखते बढ़ते जा रहे है, दिल्ली -मुंबई कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट बन गये है। कोरोना को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली-गौतम बुद्ध नगर/ नोएडा बॉर्डर को पूरी तरह से बंद किया जा रहा है। गौतम बुद्ध नगर के डीएम आदेश की कॉपी को ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी। जिला मजिस्ट्रेट गौतमबुद्धनगर

ने कहा COVID19 से लड़ने के लिए एक निवारक उपाय के रूप में, हम दिल्ली-गौतमबुद्धनगर / नोएडा सीमा को पूरी तरह से निर्दिष्ट अपवादों के साथ बंद कर रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 की श्रृंखला तोड़ना और लॉकडाउन हटाना महाराष्ट्र सरकार की प्राथमिकता: आदित्य ठाकरे

 इस आदेश में यह कहा गया है कि गौतम बुद्ध नगर में पिछले दिनों कई ऐसे व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जो जिनका संबंध किसी न किसी तरह दिल्ली से रहा है। ऐसे में दिल्ली-गौतम बुद्ध नगर में आवागमन करने वाले व्यक्तियों से कोरोना संक्रमण होने की संभावना ज्यादा है। इसलिए व्यापक हित में अगले आदेश तक दिल्ली-गौतम बुद्ध नगर के बीच आवागमन को प्रतिबंधित किया जाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़