कोरोना संकट के बीच दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को पूरी तरह किया गया सील
जिला मजिस्ट्रेट गौतमबुद्धनगर ने कहा COVID19 से लड़ने के लिए एक निवारक उपाय के रूप में, हम दिल्ली-गौतमबुद्धनगर / नोएडा सीमा को पूरी तरह से निर्दिष्ट अपवादों के साथ बंद कर रहे हैं।
कोरोना वायरस के मामले देखते-देखते बढ़ते जा रहे है, दिल्ली -मुंबई कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट बन गये है। कोरोना को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली-गौतम बुद्ध नगर/ नोएडा बॉर्डर को पूरी तरह से बंद किया जा रहा है। गौतम बुद्ध नगर के डीएम आदेश की कॉपी को ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी। जिला मजिस्ट्रेट गौतमबुद्धनगर
ने कहा COVID19 से लड़ने के लिए एक निवारक उपाय के रूप में, हम दिल्ली-गौतमबुद्धनगर / नोएडा सीमा को पूरी तरह से निर्दिष्ट अपवादों के साथ बंद कर रहे हैं।
As a preventive measure to fight #COVID19, we are closing Delhi-Gautam Budh Nagar/Noida border completely with following specified exceptions: District Magistrate Gautam Budh Nagar pic.twitter.com/uhOpB5pDPb
— ANI UP (@ANINewsUP) April 21, 2020
इस आदेश में यह कहा गया है कि गौतम बुद्ध नगर में पिछले दिनों कई ऐसे व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जो जिनका संबंध किसी न किसी तरह दिल्ली से रहा है। ऐसे में दिल्ली-गौतम बुद्ध नगर में आवागमन करने वाले व्यक्तियों से कोरोना संक्रमण होने की संभावना ज्यादा है। इसलिए व्यापक हित में अगले आदेश तक दिल्ली-गौतम बुद्ध नगर के बीच आवागमन को प्रतिबंधित किया जाता है।
अन्य न्यूज़