CBI ने मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR, उपमुख्यमंत्री के आवास पर जांच अधिकारी खंगाल रहे दस्तावेज

CBI
ANI Image

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित 15 लोगों के खिलाफ सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर में नामजद किया गया है। आबकारी अधिकारियों, शराब कंपनी के अधिकारियों, डीलरों के साथ-साथ अज्ञात लोक सेवकों और निजी व्यक्तियों के नाम मामले में दर्ज किया गया।

नयी दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सीबीआई ने शुक्रवार को मनीष सिसोदिया के आवास समेत दिल्ली एनसीआर में 21 स्थानों पर छापेमारी की। एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई ने कथित आबकारी घोटाले में अपनी एफआईआर में मनीष सिसोदिया समेत 15 आरोपियों का नाम शामिल किया है। जिसमें मनीष सिसोदिया का नाम सबसे ऊपर है।

इसे भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI कार्रवाई पर बोले भूपेश बघेल, AAP ने कौन सा अच्छा काम किया ? प्रचार के अलावा कुछ नहीं किया 

समाचार एजेंसी एएनआई ने एफआईआर की कॉपी साझा करते हुए बताया कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित 15 लोगों के खिलाफ सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर में नामजद किया गया है। आबकारी अधिकारियों, शराब कंपनी के अधिकारियों, डीलरों के साथ-साथ अज्ञात लोक सेवकों और निजी व्यक्तियों के नाम मामले में दर्ज किया गया।

इन लोगों के नाम FIR में शामिल

मनीष सिसोदिया के पास आबकारी विभाग की भी जिम्मेदारी है। सीबीआई की एफआईआर में मनीष सिसोदिया के अलावा तत्कालीन आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्ण, तत्कालीन उप आबकारी आयुक्त आनंद कुमार तिवारी, सहायक आबकारी आयुक्त पंकज भटनागर, नौ व्यवसायी और दो कंपनियां शामिल हैं। सीबीआई मनीष सिसोदिया के आवास में आबकारी नीति से जुड़े कई अहम दस्तावेज खंगाल रही है। इसके अलावा सीबीआई अधिकारियों ने मनीष सिसोदिया की गाड़ी की भी तलाशी ली।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के ‘एक्साइज’ मंत्री ‘एक्सक्यूज’ मंत्री बन गए हैं: अनुराग ठाकुर 

साजिशें मुझे नहीं तोड़ पाएंगी

सीबीआई की छापेमारी के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि साजिशें मुझे नहीं तोड़ पाएंगी। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि सीबीआई आई है। उनका स्वागत है। हम कट्टर ईमानदार हैं। लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है। इसीलिए हमारा देश अभी तक नंबर-एक नहीं बन पाया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़