दिल्ली सरकार ने LNJP और जीबीबी अस्पतालों के पास केंद्र बनाने को दी मंजूरी

delhi govt

दिल्ली सरकार ने एलएनजेपी व जीबीबी अस्पतालों के पास केंद्र बनाने को मंजूरी दे दी है।आदेश के मुताबिक, ये केंद्र तुर्कमान गेट से सटे मुख्य रामलीला मैदान में और जीटीबी अस्पताल के पास स्थित रामलीला मैदान में स्थापित होंगे और यह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा बनाए गए केंद्र जैसा होगा।

नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार ने लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल और गुरुतेग बहादुर अस्पताल के पास 500 बिस्तरों के कोविड केंद्रों को स्थापित करने को बृहस्पतिवार को एक आदेश जारी कर मंजूरी दे दी।

इसे भी पढ़ें: नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने का चल रहा था गोरखधंधा, पांच लोग गिरफ्तार

आदेश के मुताबिक, ये केंद्र तुर्कमान गेट से सटे मुख्य रामलीला मैदान में और जीटीबी अस्पताल के पास स्थित रामलीला मैदान में स्थापित होंगे और यह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा बनाए गए केंद्र जैसा होगा। दोनों अस्पतालों के निदेशकों से कहा गया है कि वे इन केंद्रों के लिए जरूरी सामान की खरीद करें और नर्सों और सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था करें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़