दिल्ली सरकार ने ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान की बताई गलत तारीख, LG पर लगाए झूठे आरोप!

Delhi government
ANI
अभिनय आकाश । Oct 28 2022 6:24PM

दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने को एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया था कि अभियान 28 अक्टूबर को शुरू किया जाना था, हालांकि इसे स्थगित किया जा रहा था क्योंकि उपराज्यपाल के कार्यालय से मंजूरी मिलने वाली थी। उन्होंने कहा कि फाइल को 21 अक्टूबर को मंजूरी के लिए भेजा गया था।

दिल्ली की सरकार ने 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान' के शुरू करने की तारीख को लेकर सच नहीं बोलाय़ दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों की तरफ से दावा किया गया है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया गया ताकी राज्यपाल पर फैसला लेने के लिए दबाव बनाया जा सके। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने को एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया था कि अभियान 28 अक्टूबर को शुरू किया जाना था, हालांकि इसे स्थगित किया जा रहा था क्योंकि उपराज्यपाल के कार्यालय से मंजूरी मिलने वाली थी। उन्होंने कहा कि फाइल को 21 अक्टूबर को मंजूरी के लिए भेजा गया था।

इसे भी पढ़ें: स्‍वामी प्रसाद मौर्य बोले- भाजपा और संघ की भाषा बोल रहे अरविंद केजरीवाल

आरोपों से इनकार करते हुए एलजी कार्यालय के सूत्रों ने कहा कि एलजी कार्यालय को भेजी गई फाइल में 28 अक्टूबर की बजाय 31 अक्टूबर को रोलआउट की तारीख का उल्लेख किया गया था। आप मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली की जनता से झूठ बोला कि 28 अक्टूबर को 'रेड लाइट ऑन गड़ी ऑफ' का अभियान शुरू होना है। सीएम केजरीवाल द्वारा एलजी वीके सक्सेना को भेजी गई फाइल में योजना के रोल आउट के लिए 31 अक्टूबर की तारीख का स्पष्ट उल्लेख है।  

इसे भी पढ़ें: भाजपा सांसद और अधिकारी के बीच तीखी बहस, परवेश वर्मा बोले- जनता के हित के लिए बोलता रहूंगा

गौरतलब है कि ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान के तहत लाल बत्ती पर वाहन चालकों को अपनी गाड़ी बंद करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, ताकि प्रदूषण के स्तर में कमी लायी जा सके। राय ने दावा किया था कि प्रदूषण नियंत्रित करने पर केंद्रित यह अभियान अक्टूबर 2020 और 2021 में सफलतापूर्वक चलाया गया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़