स्‍वामी प्रसाद मौर्य बोले- भाजपा और संघ की भाषा बोल रहे अरविंद केजरीवाल

swami prasad maurya
ANI

सपा नेता ने आरोप लगाया कि अनाप-शनाप टिप्पणी करने वाले केजरीवाल वोट के लालच में कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने सवाल किया, जब 34 करोड़ देवी-देवता हैं और दो की तस्वीर नोट पर छाप देंगे तो शेष देवी-देवताओं का क्या होगा।

बलिया (उप्र)। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नोटों पर लक्ष्‍मी-गणेश के चित्र छापने वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि केजरीवाल भाजपा व राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) की बोल रहे हैं। बलिया में जिला मुख्यालय पर बृहस्पतिवार रात पत्रकारों से बातचीत में स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल को न तो भारतीय संविधान का ज्ञान है, न वह पंथनिरपेक्ष और धर्मनिरपेक्ष भारतीय संविधान का सम्मान करना जानते हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: भाजपा सांसद और अधिकारी के बीच तीखी बहस, परवेश वर्मा बोले- जनता के हित के लिए बोलता रहूंगा

मौर्य ने दावा किया, ‘‘केजरीवाल की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आरएसएस से मिलीभगत स्पष्ट हो गई है। केजरीवाल वही बोल रहे हैं, जो आरएसएस उनसे बुलवा रहा है।’’ सपा नेता ने आरोप लगाया कि अनाप-शनाप टिप्पणी करने वाले केजरीवाल वोट के लालच में कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने सवाल किया, जब 34 करोड़ देवी-देवता हैं और दो की तस्वीर नोट पर छाप देंगे तो शेष देवी-देवताओं का क्या होगा। गौरतलब है कि केजरीवाल ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा था कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के लगातार कमजोर होने के कारण देश नाजुक स्थिति से गुजर रहा है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में छठ पर जारी है राजनीति, भाजपा का तंज- यमुना जी हुईं बदहाल जब से आया केजरीवाल

उन्होंने दावा किया था कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए देश को बहुत सारे प्रयास करने के साथ ही ‘‘हमारे देवी-देवताओं के आशीर्वाद की भी जरूरत है।’’ केजरीवाल ने कहा था, ‘‘आज मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि हमारे नोटों पर एक तरफ महात्मा गांधी की तस्वीर है। यह जिस स्थिति में है, वैसी ही रहनी चाहिए, लेकिन दूसरी तरफ भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र छपे होने चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़