दिल्ली सरकार का पूरा ध्यान लोगों की जान बचाने पर: मनीष सिसोदिया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 4 2020 3:17PM
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोविड-19 से पीड़ित ऐसे लोग घर पर ही रहें जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और अपने आप को पृथक वास में रखें। जैन ने कहा कि 61 निजी अस्पतालों में 20 प्रतिशत बेड आरक्षित करने के लिए एक आदेश जारी किया गया है।
नयी दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली सरकार का पूरा ध्यान लोगों की जान बचाने तथा अस्पताल की जरूरत वाले कोविड-19 के मरीजों के लिए समुचित सुविधाएं मुहैया कराने पर है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोविड-19 से पीड़ित ऐसे लोग घर पर ही रहें जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और अपने आप को पृथक वास में रखें। जैन ने कहा कि 61 निजी अस्पतालों में 20 प्रतिशत बेड आरक्षित करने के लिए एक आदेश जारी किया गया है।
सिसोदिया ने कहा, ‘‘हमारे पास कोविड-19 समर्पित सुविधाएं हैं। तीन और निजी अस्पताल कल जुड़े हैं। कुछ अस्पतालों को (20 प्रतिशत बेड आरक्षित करने में) दिक्कतें आ रही है। जिन्हें दिक्कत आ रही है उन्हें पूरी तरह से कोविड अस्पताल में बदल दिया जाएगा।’’ दिल्ली में बुधवार को संक्रमण के रिकार्ड 1513 मामले सामने आने पर संक्रमित लोगों की संख्या 23,000 से ज्यादा हो गयी और मृतकों की संख्या बढ़कर 606 हो गयी।"the beginning of pandemic could be attributed to coronavirus, the real villian is the wrong behaviour...".https://t.co/i7c4kDDBSy#COVID19 has shown that world needs significant behavioural changes for solutions to its biggest problems!
— Manish Sisodia (@msisodia) June 4, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़