डेंगू के खिलाफ दिल्ली सरकार का अभियान जारी, केजरीवाल ने हर्षवर्धन को आमंत्रित किया

delhi-government-campaign-against-dengue-continues-kejriwal-invite-harsh-vardhan
[email protected] । Sep 16 2019 5:27PM

हर्षवर्धन ने संवाददाता सम्मलन में केजरीवाल पर प्रहार किया था और उन पर शहर की अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के लिए कुछ नहीं करने तथा गरीबों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया था।मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अपने कर्मचारियों को इस अभियान में हिस्सा लेने और उनसे हर रविवार को सुबह दस बजे अपने घरों तथा हर शुक्रवार को कार्यालयों में ठहरे हुए पानी को उड़ेल देने का निर्देश दिया है।

नयी दिल्ली। दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों के नियमितीकरण को लेकर आप सरकार पर निशाना साध चुके केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को कुछ दिन बाद सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डेंगू विरोधी अभियान में हिस्सा लेने और उसे सफल बनाने के लिए निमंत्रित किया। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार केजरीवाल ने उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू की रोकथाम सुनिश्चित करने पर केंद्रित अभियान ‘ दस हफ्ते, दस बजे, दस मिनट’ में हिस्सा लेने के लिए निमंत्रित किया है। उन्होंने उन्हें पत्र लिखकर कहा, ‘‘ मैं आपको और सभी केंद्रीय मंत्रियों को इस अभियान में हिस्सा लेने की अपील करता हूं। आपकी भागीदारी से अन्य बहुत सारे लोगों को भी उसमें हिस्सा लेने की प्रेरणा मिलेगी। ’’

इसे भी पढ़ें: लोग अपने आसपास मच्छरों को पनपने से रोकें : केजरीवाल

पिछले हफ्ते हर्षवर्धन ने संवाददाता सम्मलन में केजरीवाल पर प्रहार किया था और उन पर शहर की अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के लिए कुछ नहीं करने तथा गरीबों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया था।मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अपने कर्मचारियों को इस अभियान में हिस्सा लेने और उनसे हर रविवार को सुबह दस बजे अपने घरों तथा हर शुक्रवार को कार्यालयों में ठहरे हुए पानी को उड़ेल देने का निर्देश दिया है।उन्होंने हर्षवर्द्धन से कहा,‘‘मैं आपसे केंद्र सरकार के कर्मचारियों से भी ऐसी ही अपील करने का अनुरोध करूंगा क्योंकि केंद्र के बहुत सारे कार्यालय और कर्मचारी दिल्ली में हैं।’’उन्होंने लिखा, ‘‘मैं आपको याद दिलाना चाहूंगा कि जनवरी, 2016 में वायु प्रदूषण को घटाने की सम-विषम योजना हम सभी के सामूहिक प्रयास के कारण एक बड़ी सफलता बनी जब सभी निर्धारित दिन को अपने वाहन का इस्तेमाल नहीं करने के लिए राजी हुए।’’केजरीवाल ने हर्षवर्द्धन से 2016 की सम-विषम योजना की भांति ही इस वर्तमान अभियान को भी सफल बनाने की अपील की और दावा किया कि दिल्लीवासियों ने पिछले तीन वर्षों से डेंगू और चिकुनगुनिया को नियंत्रण में रखा है तथा वे इस साल उसे और नीचे ला सकते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़