दिल्ली : आप के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन एआईएमआईएम में शामिल, मुस्तफाबाद से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 11 2024 11:06AM
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष शोएब जामई ने मंगलवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हुसैन ‘‘आधिकारिक रूप से’’ पार्टी में शामिल हो गए हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व पार्षद एवं उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन एआईएमआईएम में शामिल हो गए हैं और पार्टी ने उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में मुस्तफाबाद निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष शोएब जामई ने मंगलवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हुसैन ‘‘आधिकारिक रूप से’’ पार्टी में शामिल हो गए हैं।
जामई ने बताया कि हुसैन की पत्नी, बेटा और परिवार के सदस्य इस अवसर पर उनकी ओर से उपस्थित थे। हुसैन फिलहाल जेल में बंद हैं। पार्टी द्वारा साझा की गई तस्वीरों में हुसैन के परिवार के सदस्य एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात करते नजर आए।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़