दिल्ली आग: केजरीवाल सरकार मृतको के परिजनों को देगी 10-10 लाख रुपए का मुआवजा
दिल्ली के अनाज मंडी स्थित एक फैक्ट्री में रविवार सुबह आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई और कई लोग झुलस गए। केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख का और जख्मियों को 1-1 लाख रुपए मुआवजा देने का एलान किया है। केजरीवाल ने कहा कि जख्मी लोगों के इलाज का पूरा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी।
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी स्थित एक फैक्ट्री में रविवार सुबह आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई और कई लोग झुलस गए। इस घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटनास्थल का दौरा किया। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को हर मुमकिन मदद देने की बाद कही और मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में आग की घटना पर शाह ने व्यक्त किया शोक, बोले- अनमोल जीवनों की क्षति हुई है
केजरीवाल ने पूरी घटना पर अफसोस जताते हुए कहा कि यह बेहद दुखद और बहुत बड़ी घटना है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख का और जख्मियों को 1-1 लाख रुपए मुआवजा देने का एलान किया है। केजरीवाल ने कहा कि जख्मी लोगों के इलाज का पूरा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी।
Delhi CM Arvind Kejriwal: It is a very sad incident. I have ordered a magisterial inquiry into it. Compensation Rs 10 lakhs each to be given to families of those dead and Rs 1 lakh each to those injured. The expense of medical treatment of those injured to be borne by the govt. pic.twitter.com/JytAD9iMOj
— ANI (@ANI) December 8, 2019
इसे भी पढ़ें: अग्निकांड को लेकर दिल्ली सरकार ने दिए जांच के आदेश, सात दिन के भीतर मांगी रिपोर्ट
फैक्ट्री के भीतर थे 59 लोग
पुलिस ने बताया कि एक आवासीय इलाके में चल रही फैक्ट्री में आग लगने के समय 59 लोग अंदर थे। आग लगने की जानकारी सुबह पांच बजकर 22 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल के 30 वाहन घटनास्थल पर पहुंचे। फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों के रिश्तेदार और स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर भाग रहे थे। आग की चपेट में आए लोगों के परेशान परिवार विभिन्न अस्पतालों में अपने संबंधियों को खोज रहे थे। मृतकों और झुलसे लोगों को विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है।
Chief Minister of #Delhi Arvind Kejriwal arrives at the spot of fire incident on Rani Jhansi Road; 43 people have lost their lives in the incident. #DelhiFire pic.twitter.com/I0foxyfUX7
— ANI (@ANI) December 8, 2019
अन्य न्यूज़