दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले 29 हजार के पार, अबतक 874 मरीजों की मौत
एक बुलेटिन में कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 874 हो गई है और कोविड-19 के कुल मामले 29,943 हो गए हैं।
नयी दिल्ली। दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 1,007 नए मरीज सामने आए। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या 29,000 के पार पहुंच गई, जबकि संक्रमण ने 874 लोगों की जान ले ली है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में 30 मई से छह जून के बीच 62 संक्रमितों की मौत हुई। इनमें से 27 की जान पांच जून को गई। दिल्ली में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 1513 मामले तीन जून को आए थे।
इसे भी पढ़ें: उपराज्यपाल ने पलटा फैसला तो बोले केजरीवाल, सभी के इलाज का इंतज़ाम करने की करेंगे कोशिश
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को एक बुलेटिन में कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 874 हो गई है और कोविड-19 के कुल मामले 29,943 हो गए हैं। इसमें कहा गया है कि विभिन्न अस्पतालों से मिली मामला-शीट के आधार पर, मृत्यु ऑडिट समिति के मुताबिक मृतकों की संख्या मेंउन मौतोंको शामिल किया जाता है जिसमें मृत्यु का प्राथमिक कारण कोविड-19 मालूम पड़ता है।
आज दिल्ली में 1007 #COVID19 मामले सामने आए और 17 मौतें हुईं। राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामलों की संख्या अब 29943 है, जिसमें 17712 सक्रिय मामले, 11357 ठीक / विस्थापित / पलायन और 874 मौतें शामिल हैं :दिल्ली स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/MhIlnsd71b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2020
अन्य न्यूज़