Delhi : देखभाल करने वालों ने ही पूर्व सांसद से ठगे 35 लाख रुपये, प्राथमिकी की गई दर्ज

delhi police
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, मामले की जांच चल रही है। हमारी टीमें धोखाधड़ी से संबंधित सभी दस्तावेजों की जांच कर रही हैं और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दिल्ली में एक पूर्व सांसद से उसकी देखभाल करने वाले लोगों ने कथित तौर पर 35.10 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पूर्व सांसद द्वारा दाखिल एक शिकायत के अनुसार, पूर्व में उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी और अपने रोजाना के कार्यों में सहायता के लिए उन्होंने देखभाल करने वाले तीन लोगों आदित्य दुबे, उनके पिता सुनील दुबे और मनोज शाह को काम पर रखा था।

पूर्व सांसद ने प्राथमिकी में बताया कि आदित्य मुख्य रूप से उनके बैंकिंग के कार्यों का प्रबंधन करता था और पटना में अन्य जिम्मेदारियां संभालता था। उन्होंने बताया कि वहीं मनोज रोजाना के हिसाब-किताब और खेतों को पट्टे पर देने सहित अन्य काम करता था जबकि सुनील उनकी (शिकायतकर्ता की) देखभाल करता था।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह पूर्व सांसद और बिहार के पश्चिमी चंपारण के सिकटा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक भी रह चुके हैं। पुलिस ने बताया कि 22 दिसंबर को पार्लियामेंट स्ट्रीट साइबर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 408, 420 और 120 बी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, मामले की जांच चल रही है। हमारी टीमें धोखाधड़ी से संबंधित सभी दस्तावेजों की जांच कर रही हैं और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़