दिल्ली कैबिनेट ने वृक्षारोपण नीति और कनॉट प्लेस में 'स्मॉग टावर' लगाने को दी मंजूरी

Arvind Kejriwal

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने 20 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं और टावर का निर्माण 10 महीने में होगा। उन्होंने दावा किया कि यह दुनिया में अपने तरह का पहला टावर होगा।

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कैबिनेट ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में पेड़ों के संरक्षण के लिए एक वृक्षारोपण नीति को मंजूरी दी। केजरीवाल ने एक आनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कैबिनेट ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक ‘स्मॉग टावर’ लगाने के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने 20 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं और टावर का निर्माण 10 महीने में होगा। 

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल का दावा, दिल्ली में कोरोना वायरस का दूसरा चरण बीत चुका है 

उन्होंने दावा किया कि यह दुनिया में अपने तरह का पहला टावर होगा। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण नीति के तहत संबंधित एजेंसियों को उनकी परियोजनाओं से प्रभावित होने वाले पेड़ों में से 80 प्रतिशत को नये स्थान पर लगाना होगा। केजरीवाल ने कहा कि नयी नीति के तहत सरकार द्वारा एक समर्पित वृक्षारोपण इकाई स्थापित की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़