पूर्वोत्तर की 10 स्वायत्त परिषदों के प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की

Amit Shah
creative common

मुख्य कार्यकारी सदस्य प्रमोद बोरो के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शाह को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उनसे अनुरोध किया गया कि वह संविधान (125वां संशोधन) विधेयक, 2019 को आवश्यक संशोधनों के साथ जल्द से जल्द संसद में पेश करें और पारित कराएं।

पूर्वोत्तर राज्यों की 10 स्वायत्त परिषदों के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने जनजातीय स्वशासी निकायों के काफी समय से लंबित मुद्दे को सुलझाने में उनसे हस्तक्षेप का अनुरोध किया।

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, असम के बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) के मुख्य कार्यकारी सदस्य प्रमोद बोरो के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शाह को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उनसे अनुरोध किया गया कि वह संविधान (125वां संशोधन) विधेयक, 2019 को आवश्यक संशोधनों के साथ जल्द से जल्द संसद में पेश करें और पारित कराएं। विधेयक के प्रमुख प्रावधानों में जिला, ग्राम और नगर परिषदों की वित्तीय स्थिति की समीक्षा के लिए एक वित्त आयोग की नियुक्ति शामिल है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़