रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने इंडोनेशियाई समकक्ष से की टेलीफोन पर बात
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 21 2021 4:47PM
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को अपने इंडोनेशियाई समकक्ष जनरल प्राबोवो सुबियांतो से टेलीफोन पर बात की और दोनों देशों के बीच समग्र रणनीतिक भागीदारी के संदर्भ में द्विपक्षीय रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को अपने इंडोनेशियाई समकक्ष जनरल प्राबोवो सुबियांतो से टेलीफोन पर बात की और दोनों देशों के बीच समग्र रणनीतिक भागीदारी के संदर्भ में द्विपक्षीय रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। सिंह ने इस बातचीत को ‘‘सार्थक और सारभूत’’ करार दिया। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘इंडोनेशिया के रक्षा मंत्री जनरल प्राबोवो सुबियांतो से आज बात की।
इसे भी पढ़ें: सेना के करिश्माई प्रदर्शन ने देश का मनोबल बढ़ाया: राजनाथ सिंह
हमने द्विपक्षीय रक्षा विषयों पर सार्थक और सारभूत चर्चा की।’’ सिंह ने कहा, ‘‘भारत समग्र रणनीतिक भागीदारी के तहत इंडोनेशिया के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।’’ भारत और इंडोनिशया के बीच पिछले कुछ वर्षों में खासकर समुद्री क्ष्रेत्र में रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग काफी मजबूत हुआ है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़