'हमलावरों को हम सागरतल से भी ढूंढ निकालेंगे', समुद्री जहाज पर हुए ड्रोन अटैक पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की दो टूक

Rajnath Singh
ANI
अंकित सिंह । Dec 26 2023 3:31PM

राजनाथ ने दावा किया कि कहा कि कुछ देश भारत के विकास से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि आजकल समंदर में हलचल कुछ ज़्यादा ही बढ़ गई है। भारत की बढ़ती आर्थिक और सामरिक ताक़त ने कुछ ताक़तों को ईर्ष्या और द्वेष से भर दिया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अरब सागर में व्यापारी जहाज एमवी केम प्लूटो पर उस समय हमला करने वालों का पता लगाने की कसम खाई, जब वह न्यू मैंगलोर बंदरगाह की ओर जा रहा था। राजनाथ सिंह ने कहा कि वह व्यापारी जहाज पर हमला करने वालों को 'समुद्र की गहराई से भी' ढूंढ निकालेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना ने समुद्र में निगरानी बढ़ा दी है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना ने समंदर की निगरानी बढ़ा दी है। जिन्होंने भी इस हमले को अंजाम दिया है, उन्हें हम सागरतल से भी ढूँढ निकालेंगे और उनके ख़िलाफ़ कठोर कारवाई की जायेगी। 

इसे भी पढ़ें: Loksabha Election के लिए PM Modi ने दिया 50% का लक्ष्य, ये है पार्टी की पूरी प्लानिंग

राजनाथ ने दावा किया कि कहा कि कुछ देश भारत के विकास से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि आजकल समंदर में हलचल कुछ ज़्यादा ही बढ़ गई है। भारत की बढ़ती आर्थिक और सामरिक ताक़त ने कुछ ताक़तों को ईर्ष्या और द्वेष से भर दिया है। अरब सागर में हाल में हुए ‘एमवी केम प्लूटो’ पर ड्रोन हमले और कुछ दिन पहले लाल सागर में ‘एमवी साई बाबा’ पर हुए हमले को भारत सरकार ने बहुत गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी किसान के पैदा किए अन्न को खाकर फौजी युद्ध लड़ने जा रहे हैं और जंग जीत रहे हैं, तो यह जीत देश के किसानों की भी होती है। यदि कोई मजदूर लोहा या स्टील ढाल रहा है, उस लोहे या स्टील से आगे चलकर कोई हथियार बन रहा है, जिससे सैनिक विजय हासिल कर रहा है, तो वह विजय मजदूर की भी होती है। 

इसे भी पढ़ें: Parliament Security Breach: भाजपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई चाहता है विपक्ष, संसद में अमित शाह के बयान की भी मांग

भाजपा नेता ने कहा कि  मैं देश के सभी किसानों, मजदूरों, वैज्ञानिकों, इंजीनियरों से यह कहना चाहूँगा, कि आप सभी सम्मिलित रूप से, भारत की सुरक्षा एवं प्रगति के वाहक हैंI इसलिए आप जब भी अपना कर्म कर रहे होते हैं, तो उसे केवल काम निपटाने के तौर पर ही न करें। आप अपने कर्म को, राष्ट्र और समाज की बेहतरी को सामने रखकर करें। उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं, कि युद्ध जो होता है वह सामान्यतः दो सेनाओं के बीच में होता है। एक सेना विजय हासिल करती है, और दूसरी सेना को पराजय का सामना करना पड़ता है। लेकिन मेरा ऐसा मानना है कि युद्ध सिर्फ सेनाओं के बीच में नहीं होता, बल्कि युद्ध दो राष्ट्रों के बीच में होता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़